Skin Care Tips: करवा चौथ पर ग्लोइंग चेहरे के लिए लगाएं ये साबूदाना फेस पैक

अगर आप करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो आपको होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

how to make sabudana face pack
करवा चौथ का त्यौहार बस कुछ ही दिनों में आने ही वाला है। ऐसे में हर महिला कि यह चाहत होती है कि उसका चेहरा खूबसूरत और सुंदर दिखे। इसके लिए वह पार्लर में जाकर घंटों ब्यूटी ट्रीटमेंट से लेकर कई महंगे प्रोडक्‍ट्स तक का प्रयोग करती हैं, लेकिन इन सब चीजों को प्रयोग करने के बाद भी उनके चेहरे पर निखार बस थोड़े दिन के लिए ही आता है। साथ ही उनका चेहरा और डैमेज हो जाता है क्यों कि इन सारे प्रोडक्ट में केमिकल होता है। जिसके कारण यह कुछ समय के लिए तो चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देते हैं पर कई ज्यादा उसे डैमेज कर देते हैं। ऐसे में अगर आप बिना ब्यूटी पार्लर जाए बिना करवाचौथ पर नेचुरल ग्‍लो पाना चाहती हैं तो आप साबूदाना फेस पैक का प्रयोग कर सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे साबूदाना फेस पैक बनाएं साथ ही इसके स्किन के लिए क्या फायदे हैं।

साबूदाना के स्किन के लिए फायदे

sabudana ke skin ke liye fayede

साबूदाना में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन हेल्दी रखते हैं। अगर आप हफ्ते में दो बार इस साबूदाना फेस पैक को लगाते हैं, तो इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा साथ ही एक्ने की समस्या भी कम हो सकती है। इसके अलावा यह स्किन में चमक को भी बनाए रखने में मदद करता है। साबूदाने में आयरन, कैल्शियम मौजूद होते हैं, जो चेहरे की टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं।

साबूदाना फेस पैक

आवश्यक सामग्री

multani mitti for skin

  • 2 बड़ा चम्मच साबूदाना
  • 2 छोटे चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी

बनाने का तरीका

rose water for skin

  • इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में साबूदाना को ले लें।
  • अब इसमें नींबू का रस और गुलाब जल को डालकर कुछ समय के लिए अलग रख दें।
  • फिर थोड़ी देर बाद इसे हल्‍का सा गर्म कर लें ।
  • उसके बाद जब ये ठंडा हो जाए तब इसे मिक्‍सी में पीस लें।
  • अब इसे एक बाउल में निकालकर इसमें मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर पेस्ट बना लें।

लगाने का तरीका

  • इस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो कर पोछ लें।
  • इसके बाद करीब 30 मिनट के लिए यह फेस पैक को लगा लें।
  • जब यह सूख जाए तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें
  • आप इसमें एलोवेरा जेल भी मिलाकर लगा सकती हैं।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग करने से 24 घंटे पहले आप स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Recommended Video

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP