करवा चौथ का त्यौहार बस कुछ ही दिनों में आने ही वाला है। ऐसे में हर महिला कि यह चाहत होती है कि उसका चेहरा खूबसूरत और सुंदर दिखे। इसके लिए वह पार्लर में जाकर घंटों ब्यूटी ट्रीटमेंट से लेकर कई महंगे प्रोडक्ट्स तक का प्रयोग करती हैं, लेकिन इन सब चीजों को प्रयोग करने के बाद भी उनके चेहरे पर निखार बस थोड़े दिन के लिए ही आता है। साथ ही उनका चेहरा और डैमेज हो जाता है क्यों कि इन सारे प्रोडक्ट में केमिकल होता है। जिसके कारण यह कुछ समय के लिए तो चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देते हैं पर कई ज्यादा उसे डैमेज कर देते हैं। ऐसे में अगर आप बिना ब्यूटी पार्लर जाए बिना करवाचौथ पर नेचुरल ग्लो पाना चाहती हैं तो आप साबूदाना फेस पैक का प्रयोग कर सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे साबूदाना फेस पैक बनाएं साथ ही इसके स्किन के लिए क्या फायदे हैं।
साबूदाना में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन हेल्दी रखते हैं। अगर आप हफ्ते में दो बार इस साबूदाना फेस पैक को लगाते हैं, तो इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा साथ ही एक्ने की समस्या भी कम हो सकती है। इसके अलावा यह स्किन में चमक को भी बनाए रखने में मदद करता है। साबूदाने में आयरन, कैल्शियम मौजूद होते हैं, जो चेहरे की टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Karwa Chauth Wishes & Quotes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश
इसे जरूर पढ़ें: झुर्रियों को दूर भगाने वाला एंटी-एजिंग स्किन सीक्रेट शीबा से जानें
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग करने से 24 घंटे पहले आप स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।