हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल सबसे खूबसूरत नजर आए। काले घने और लंबे बालों के लिए इन्हें सही तरीके से पोषण मिलना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको बाहर कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इन सभी में इस्तेमाल किए गए केमिकल बालों की चमक को छीन लेते हैं और बेजान बना देते हैं।
बालों का सही तरीके से ख्याल रखने के लिए नेचुरल चीजें ज्यादा फायदेमंद होती हैं। तो आइए जानते हैं बेजान बालों में जान डालने का आसान तरीका। साथ ही, बताएंगे इन चीजों से मिलने वाले फायदों के बारे में-
बेजान बालों को पोषण देने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?
- करी पत्ता
- एलोवेरा जेल
- सरसों का तेल

सरसों के तेल को बालों में लगाने के फायदे क्या हैं?
- सरसों का तेल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है।
- बालों को नौरिश करने से लेकर फ्रीजीनेस को कम करने में सहायता करता है।
- नए बाल उगाने से लेकर सही मात्रा में पोषण देने में मददगार साबित होता है।
करी पत्ते को बालों में लगाने के फायदे?
- करी पत्ता नए बाल उगाने में मदद करता है।
- साथ ही ये आपके बालों में शाइन लाने के साथ-साथ उन्हें घना भी बनाने में मदद करता है।
- इसके अलावा बालों में प्रोटेक्शन लेयर बनाने का काम करता है।
एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से क्या होता है?
- एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
- इस जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
- एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।
बेजान बालों को पोषण देने के लिए क्या करें?
- सबसे पहले एक बाउल में लेंथ के अनुसार सरसों के तेल को डालें।
- इसे आप पैन में डालकर हल्का गुनगुना कर लें।
- गुनगुने तेल में थोड़े से करी पत्ते डालें।
- इसके साथ में एलोवेरा के पौधे को छीलकर इसमें से जेल को निकाल लें।
- इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक में इस तेल को लगा लें।
- 2 से 3 घंटे तक इसे लगा रहने दें और बालों को शैम्पू की मदद से धो लें।
- हफ्ते में 2 बार तक इस नुस्खे को आजमाया का सकता है।
- लगातार इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपको बालों के टेक्सचर में बदलाव नजर आने लगेगा।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको ये हेयर केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों