Valentine Day Mehndi: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए बेस्ट रहेंगे मेहंदी के ये खास डिजाइंस

हाथों के आकार को ध्यान में रखकर मेहंदी के डिजाइन को चुनने से हथेली पर लगी मेहंदी खूबसूरत नजर आती है।

romantic mehndi design

हम सभी किसी न किसी मौके पर हाथों पर मेहंदी लगाते हैं। वहीं इसके कई डिजाइंस आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। मौके की बात करें तो वैलेंटाइन डेआने वाला है और इस दिन अगर आप अपने पार्टनर के नाम की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इसके लिए मॉडर्न टच वाले मेहंदी डिजाइंस आपके लिओये बेस्ट रहेंगे।

तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ आसान मेहंदी के नए डिजाइंस और बताएंगे इन डिजाइंस को बनाने का आसान तरीका-

डॉट मेहंदी डिजाइन

dot mehndi designs

आसानी से भरे हाथों की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस तरीके से आप डॉट-डॉट कर चैन बनाकर हाथों में मेहंदी लगा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में आप हार्ट शेप को चुनें। वैलेंटाइन डे के लिए हार्ट शेप वाली बेल या चैन मेहंदी आपके हाथों की शोभा बढ़ाने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें:Chakra Mehndi Designs: चक्र मेहंदी के डिजाइंस देखें और रोचक तथ्य जानें

टैटू डिजाइन मेहंदी आर्ट

tattoo style mehndi for partner

टैटू की तरह कोई डिजाइन हथेली या कलाई पर बनाने का सोच रही हैं तो इस तरह से आप प्यार भरे शब्द लिख सकती हैं। चाहे तो आप अपने पार्टनर से जुड़ी चीजें या कोई तारीक को मेहंदी के जरिये हाथों पर बना सकती हैं। (ब्राइडल मेहंदी डिजाइंस)

पिक्चर आर्ट मेहंदी डिजाइन

mehndi for partner

आजकल इस तरह के मॉडर्न डिजाइन मेहंदी को काफी पसंद किया जा रहा है। पार्टनर को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो इस तरीके से आप अपने चेहरे को भी मेहंदी की मदद से हाथों पर बना सकती हैं। इस तरह के डिजाइन की मेहंदी की आउटलाइन करने के लिए आप डार्क कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें: Jharokha Mehndi Designs Pics: हाथों की मेहंदी में बनाएं झरोखों के ये डिजाइंस, देखें तस्‍वीरें

नाम वाली मेहंदी डिजाइन

name mehndi designs

अक्सर हम अपने पार्टनर का नाम लिखवाना पसंद करते हैं। ठीक इसी तरह से आप आसानी से अपने पार्टनर के नाम का पहला अक्षर मेहंदी की मदद से लिख सकते हैं। इस तरह का डिजाइन आप हथेली के अलावा कलाई पर बना सकते हैं। इसके अलावा आप इस डिजाइन को ब्रेसलेट की तरह भी कलाई पर बन सकती हैं। (ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइंस)

अगर आपको बसंत पंचमी के लिए लाल रंग की चूड़ी के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Pinterest/Mehndi Artist, simple craft idea,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP