हल्दी की गांठ का ऐसे करें घर पर इस्तेमाल, गर्मियों में भी चमकेगी स्किन

Turmeric Benefits For Skin: गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में अधिकतर महिलाएं तेज धुप की वजह से होने वाली स्किन प्रॉब्लम को लेकर काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी गर्मियों में चलने वाली हीट वेव से स्किन को प्रोटेक्ट करना चाहती हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट का बताया ये खास उपाय कर सकती हैं।
image

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत और टैनिंग से बचाने के लिए कई उपाय करती हैं। यही नहीं अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए कुछ महिलाएं, तो बाजार के महेंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन लाख कोशिश के बाद भी ऐसी कई महिलाऐं हैं, जिन्हें असर देखने को नहीं मिल पाता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

1 - 2025-04-28T134047.988

अगर आप भी अपने चेहरे को गर्मी के मौसम में टैनिंग से बचाने के लिए और स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कोई बेहतर उपाय खोज रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जिन्हें कर आप गर्मी में स्किन को स्वस्थ रख सकती हैं। यही नहीं आप इस उपाय की मदद से अपनी स्किन पर होने वाली दिक्कतों को भी कम कर सकती हैं।

चेहरे के लिए हल्दी की गांठ

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि अगर आप भी गर्मी के मौसम में अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहती हैं और टैनिंग से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो अब आप घर पर रहकर हल्दी की गांठ का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं। हल्दी की गांठ का वैसे कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप इससे एक खास फेस पैक तैयार कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:चेहरे पर चाहिए गजब का ग्लो, बस नाइट क्रीम में मिलाएं हल्दी और देखें असर

हल्दी की गांठ से बनाएं फेस पैक

हल्दी की गांठ से फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले हल्दी की गांठ को रात भर पानी में भिगो कर रख दें। इसके बाद दूसरे दिन इस पानी में चंदन पाउडर, नीम के पत्ते का पाउडर, एक चम्मच बेसन और करी पत्ता पाउडर इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा कर रखें। उसके बाद जब फेस पैक सुख जाए तब आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

2 - 2025-04-28T134046.591

ध्यान रहे जब भी आप अपने चेहरे पर इस फेस पैक का इस्तेमाल करें तब पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें, उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें। जब भी आप इस फेस पैक को पहली बार लगाएं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ महिलाओं को इससे परेशानी हो सकती हैं।

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें:दही से बना ये खास होममेड फेस पैक निखार सकता है आपकी खूबसूरती, जानें बनाने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP