मेकअप करना हर लड़की को अच्छा लगता है। अमूमन महिलाएं अपने आउटफिट और ओकेजन को ध्यान में रखकर मेकअप करती हैं। इतना ही नहीं, वह मेकअप के जरिए कई बार एक्सपेरिमेंटल भी होती हैं और एक न्यू लुक क्रिएट करने की कोशिश करती हैं। लेकिन अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें मेकअप में एक सटल और सॉफ्ट लुक रखना पसंद है, तो ऐसे में आप मोनोक्रोम मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं।
मोनोक्रोम मेकअप लुक की एक खास बात यह है कि यह कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता है और आप इसे किसी भी मौसम में आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह एक ऐसा लुक है, जो देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगता है। अगर आपने भी मेकअप में मोनोक्रोम लुक कैरी करने का मन बनाया है तो ऐसे में आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
तो चलिए आज आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको मोनोक्रोम मेकअप को अप्लाई करते समय ध्यान रखी जाने वाली कुछ बातों के बारे में बता रही हैं-
सही हो कलर्स
जब आप मोनोक्रोम मेकअप कर रही हैं तो इसका अर्थ है कि आप एक ही कलर के साथ प्ले कर रही हैं। ऐसे में सही कलर का चयन करना बेहद आवश्यक होता है। मोनोक्रोम मेकअप करते समय पिंक टोन का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। हालांकि, आप इसके अलावा भी कुछ नियॉन कलर्स ऑरेंज, स्काई ब्लू, आदि को सलेक्ट कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप मोनोक्रोम मेकअप में ब्राउन, ग्रीन जैसे शेड्स को अवॉयड करें।
इसे जरूर पढ़ें-पिंक टोन मेकअप करते समय ध्यान रखें यह बातें
ऐसा हो आई मेकअप
मोनोक्रोम मेकअप करते समय आपको आई मेकअप पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। आप आई मेकअप के दौरान आईलाइनरऔर काजल को अवॉयड करें। आप आईशैडो को लिड से हल्का बाहर निकालते हुए अच्छी तरह ब्लेंड करें। साथ ही आप लोअर लैश लाइन के नीचे भी उसी कलर से काजल लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।
आप चाहें तो आइज के इनर कॉर्नर पर भी हाइलाइटर लगाकर उसे पॉप लुक दे सकती हैं। वहीं, मस्कारा थोड़ा हैवी रखें। आप चाहें तो फॉल्स आईलैशेज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आई मेकअप से पहले आप आईब्रो को भी शेप देना ना भूलें। इसके लिए आप ब्लैक की जगह ब्राउन शेड का इस्तेमाल करें, ताकि आईब्रो नेचुरली अधिक शेप में नजर आएं।
फेस को करें हाइलाइट
मोनोक्रोम मेकअप के दौरान फेस के हर फीचर को हाइलाइट किया जाता है। हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि आप पूरे चेहरे को चमकीला कर दें। चेहरे को हाइलाइट करने का मतलब है कि आपके चेहरे का हर पार्ट अच्छी तरह से शेप में नजर आए। इसलिए मोनोक्रोम मेकअप में कंटूरिंग और हाइलाइटर पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। आप लिप्स से लेकर चीक्स और आईब्रो की कंटूरिंग व हाइलाइटिंग पर विशेष रूप से फोकस करें।(स्किन टोन के अनुसार हाइलाइटर)
यूं करें लिप्स को हाइलाइट
चूंकि मोनोक्रोम मेकअप के दौरान फेस के हर फीचर को हाइलाइट किया जाता है, इसलिए आपको लिप्स को हाइलाइट करने पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप पहले लिप्स को लिप पेंसिल की मदद से शेप दें। इसके बाद, आप लिप्स पर पहले हाइलाइटर लगाएं और फिर उसके बाद लिपस्टिक अप्लाई करें। इससे आपके लिप्स अधिक ब्यूटीफुल व अट्रैक्टिव नजर आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-अपनी स्किन टोन के अनुसार इस तरह चुनें सही पिंक लिपस्टिक
तो अब आप भी इन टिप्स को फॉलो करके मोनोक्रोम मेकअप लुक को फ्लॉन्ट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों