चेहरे की तरह हाथों की त्वचा की देखभाल को लेकर भी महिलाएं काफी जागरूक रहती हैं। दरअसल, हाथों का इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते हैं, इसलिए बार-बार पानी और अन्य चीजों के संपर्क में आने के कारण हाथों की त्वचा प्रभावित होती है। इतना ही नहीं, उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा में आने वाले बदलाव चेहरे के साथ-साथ हाथों की त्वचा पर भी नजर आने लग जाते हैं।
ऐसे में हाथों की उचित की देखभाल करके आप अपने हाथों को लंबे वक्त तक जवां-जवां बनाए रख सकती हैं। बाजार में आपको ढेरों हैंड क्रीम्स मिल जाएंगी, मगर कुदरती तरीके भी आपकी मदद कर सकते हैं।
ऐसा ही कुदरती उपाय ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ हमें बता रही हैं। इस उपाय को करना बहुत ही आसान है और यह असरदार भी है। आपने चेहरे के पील ऑफ मास्क के बारे में सूना होगा, पूनम जी हमें हाथों के पील ऑफ मास्क के बारे में बता रही है। तो चलिए इस पील ऑफ मास्क को बनाने की विधि जानते हैं।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच चावल का पानी
- 2 छोटे चम्मच जिलेटिन पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच अंडे का सफेद भाग
- 1 कैप्सूल विटामिन-ई
विधि
- सबसे पहले चावल को पानी में उबाल लें और उसका गाढ़ा-गाढ़ा स्टार्च निकाल लें। स्टार्च को ठंडा होने के लिए रख दें
- जब स्टार्च ठंडा हो जाए तो उसमें जिलेटिन पाउडर और अंडे का सफेद भाग मिक्स करके डालें। इस बात का ध्यान रखें कि जिलेटिन पाउडर अच्छे से मिक्स हो जाए और उसकी गांठ मिश्रण में न रह जाए।
- इसके बाद आप विटामिन-ई कैप्सूल को मिश्रण में पंचर करके डालें और फिर से एक बार अच्छे से मिश्रण को मिलाएं।
- इसके बाद आप इस होममेड हैंड पील ऑफ मास्क को हाथों की बैक साइड पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद आप इस मास्क को पील करते हुए निकालें।

कैसे लगाएं हैंड पील ऑफ मास्क
- आपको सबसे पहले हाथों को अच्छी तरह से वॉश करना है और टॉवल की मदद से पानी को पोछ लेना है।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपको पील ऑफ मास्क लगाने से पहले किसी भी तरह का मॉइस्चराइजर हाथों पर नहीं लगाना है।
- अब आप इस पील ऑफ मास्क को हाथों पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको मास्क की थोड़ी मोटी लेयर लगानी होगी। मोटी लेयर लगाने पर मास्क को निकालने में आसानी होती है।
- इस पील ऑफ मास्क को अपने हाथों में कम से कम 20 मिनट लगाकर रखें। हो सके तो तब तक इस मास्क को हाथों पर लगा रहने दें जब तक यह अच्छी तरह से सूख न जाए।
- इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि आपने पहले ही हाथों पर वैक्सिंग कर रखी हो। अगर हाथों में बाल होंगे तो मास्क को पील ऑफ करने पर वह खिचेंगे, जिससे आपको तकलीफ हो सकती है। वैक्सिंग के तुरंत बाद भी आप इस मास्क को हाथों पर लगाने से बचें, नहीं तो आपको दाने हो सकते हैं।

हैंड पील ऑफ मास्क के फायदे
- इस पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करने से आपके हाथों की त्वचा में कसाव आएगा क्योंकि चावल के पानी में स्किन टाइटनिंग गुण होते हैं।
- इस पील ऑफ मास्क को हाथों पर लगाने से डेड स्किन भी आसानी से रिमूव हो जाती है।
- चावल के पानी में त्वचा के रंग को निखारने की भी क्षमता होती है। अगर आपके हाथों में किसी भी तरह के डार्क स्पॉट्स हैं, तो इस पील ऑफ मास्क के इस्तेमाल से वह हल्के पड़ने लगेंगे।
- इस पील ऑफ मास्क में अंडे का सफेद भाग भी है, यह भी त्वचा में कसाव लाने का काम करता है।
- विटामिन-ई कैप्सूल की मौजूदगी से यह पील ऑफ मास्क ( होममेड पील ऑफ मास्क ) त्वचा के लिए और भी लाभकारी हो जाता है और डैमेज त्वचा को रिपेयर करता है।
सावधानी
- हफ्ते में एक बार या 10 दिन में एक बार ही आपको इस हैंड पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप रोज इस पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करती हैं, तो त्वचा में रोज खिंचाव के कारण झुर्रियों की समस्या बढ़ भी सकती है।
- अगर हाथ पर घाव है या फिर पिंपल निकले हैं, तो आपको पहले उसके ठीक होने का इंतजार करना होगा। घाव लगे हाथों में इस पील ऑफ मास्क को लगाने से आपकी पीड़ा बढ़ सकती है।
- इस पील ऑफ मास्क को लगाने के तुरंत बाद आपको हाथों में मॉइस्चराइजर या फिर हैंड क्रीम लगा लेनी चाहिए, ताकि हाथ ड्राई न लगे। ड्राईनेस की वजह से भी हाथों में रिंकल्स पड़ने लगते हैं।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह की और जानकारी के लिए आप हरजिंदगी पढ़ती रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों