शाइनी बालों के लिए चावल के पानी का इस तरह करें इस्तेमाल

  • तेज धूप से बालों की खो गई है चमक, तो आपको भी चावल के पानी से बने इस हेयर पैक का जरूर करना चाहिए प्रयोग 
rice  water  hair  growth  challenge

गर्मियों के मौसम में त्वचा के साथ-साथ बाल भी प्रभावित होते हैं। तेज धूप के कारण बालों की चमक पर असर पड़ता है। कई बार बाल रूखे और बेजान भी हो जाते हैं। ऐसे में बालों को लेकर महिलाओं की चिंताएं बढ़ जाती हैं। अगर आपके बाल भी गर्मियों के मौसम में अपनी चमक खो बैठते हैं, तो आप क्या करती हैं?

आमतौर पर देखा गया है कि महिलाएं बाजार में आने वाले महंगे हेयर प्रोडक्‍ट्स की ओर आकर्षित होने लग जाती हैं। ये हेयर प्रोडक्ट्स बालों की चमक को इंस्‍टेंट वापस तो ले आते हैं, मगर यह चमक कुछ ही देर की मेहमान होती है।

इसलिए आपको कुदरती चीजों का प्रयोग अधिक करना चाहिए। आज हम आपको ऐसा ही एक हेयर पैक बनाना सिखाएंगे, जो आप घर में मौजूद नेचुरल चीजों से तैयार कर सकती हैं।

rice  water  for  hair  overnight

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच भृंगराज पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवला
  • 1 बड़ा चम्‍मच रीठा
  • 1 बड़ा चम्‍मच शिकाकाई
  • 1 छोटा चम्‍मच ऑलिव ऑयल
  • 4-5 बड़े चम्मच चावल का पानी

विधि

  • सबसे पहले आपको चावल का पानी तैयार करना है। इसके लिए आपको चावल को पानी में भिगो कर 1 घंटे के लिए रखना है। आप ओवरनाइट भी चावल को पानी में भिगो कर रख सकती हैं। इसके बाद आपको चावल को अलग से छान लेना है और फिर उस पानी का इस्तेमाल इस हेयर मास्क के लिए करना है।
  • अब आप एक बाउल लें और उसमें भृंगराज पाउडर, आंवला, रीठा, शिकाकाई, ऑलिव ऑयल और राइस वॉटर को डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब हाथों से ही इस मिश्रण को पहले स्कैल्प और फिर बालों की लेंथ में अच्छी तरह से लगा लें।
  • बालों में इस होममेड हेयर पैक को लगाने के बाद आप बालों में शावर कैप पहन सकती हैं।
  • इसके बाद आपको 30 मिनट से 1 घंटे तक इस हेयर मास्क को लगाए रखना है और फिर बालों को अच्छी तरह से वॉश करना है।
How to  use  rice  water  for  hair

हेयर मास्‍क को रिमूव करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें

  • सबसे ज्यादा जरूरी है कि जब आप हेयर मास्‍क तैयार कर ही हों तो पहले ही आपको सभी पाउडर वाली सामग्री को किसी छन्नी से छान लेना चाहिए। ऐसा करने से कोई भी ऐसे कण जो घुलनशील नहीं हैं, वह पहले ही रिमूव हो जाता है।
  • जब आप मिश्रण को मिलाएं तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें लंप्‍स न रह जाएं। यदि ऐसा होगा तो बालों में से उसे निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
  • यह हेयर मास्‍क लगाने के बाद आपको धूप में बैठकर इसे सुखाना नहीं है। वहीं इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको इस मास्क को 1 घंटे से ज्यादा बालों में नहीं लगाना है क्योंकि यदि बालों में यह मास्‍क पूरी तरह से सूख जाता है, तो इसे रिमूव करने में बहुत दिक्‍कत आती है और बाल टूटने का भी डर रहता है।
  • इस हेयर मास्क को लगाने के बाद हो सकता है कि आपके बालों में शाइन तो आ जाए, मगर साथ ही वह थोड़े ऑयली लगने लगें। ऐसे में आप दूसरे दिन बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।

राइस वाटर हेयर मास्क के फायदे

  • चावल का पानी बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है। दरअसल, इसमें एमिनो एसिड होता है। एमिनो एसिड बालों की ग्रोथ को अच्छा करने में फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं, बालों में चावल का पानी लगाने से वह सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं।
  • भृंगराज भी बालों के विकास के लिए लाभकारी होता है। भृंगराज से स्कैल्प का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ और टेक्‍श्‍चर दोनों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
  • बालों के लिए आंवला बहुत तरह से लाभकारी है। यदि आपके बाल उम्र से पहले ही सफेद हो रहे हैं, तो आंवला हेयर एजिंग की प्रॉब्लम को कम करेगा। इसके साथ ही आपके डैमेज बाल भी इससे रिपेयर हो जाएंगे।
  • जैतून का तेल बालों को स्वस्थ बनाए रखता है। अगर आपको रूसी की समस्या है, तो वह भी ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से कम हो जाएगी।

नोट- हम ऐसा कोई भी दावा नहीं कर रहे हैं कि इस हेयर पैक को लगाने से आपके बालों में तुरंत ही चमक आ जाएगी। इसलिए पूरी सावधानी के साथ इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP