रोजाना बाहर जाने वाली महिलाओं को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर महिलाओं की स्किन धूप में रहने के कारण डल नज़र आने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। क्या आप भी डल स्किन से परेशान हैं? क्या आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं? तो अब आप परेशान ना हों क्योंकि आज हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से होममेड चावल के आटे और आलू के रस से बने फेस पैक की विधि लेकर आए हैं, जिसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन डीप मॉइस्चराइज हो जाएगी।
साथ ही, आपकी स्किन साफ और निखरी हुई नजर आएगी। इसके अलावा, आलू का रस कई तरह से स्किन के लिए लाभदायक है और इसमें कुछ अन्य सामग्रियां मिलाकर इस्तेमाल करने से डल स्किन, मुंहासे आदि समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। आइए जानें किस तरह से आलू के रस का फेस मास्क तैयार किया जा सकता है और इसके क्या फायदे हैं।
आवश्यक सामग्री
- चावल का आटा - 2 चम्मच
- दूध- 2 चम्मच
- आलू का रस - 2 चम्मच
- शहद- 1/2 चम्मच
इस तरह बनाएं फेस पैक
- सबसे पहले आप एक कटोरी में चावल का आटा और दूधडालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं।
- फिर इसमें आलू का रस डालकर मिलाएं और स्मूथ पेस्ट बना लें, जो आपके चेहरे पर आसानी से लग जाए।
- अब इसमें अन्य सामग्री यानी शहद को डाल दें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इस पैक को आप 5 मिनट साइड में रख दें।
ऐसे करें इस्तेमाल
- इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें। फिर इस पैक को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- फिर सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए ठंडे पानी से चेहरा धोएं और अपनी त्वचा को ड्राई करके मॉइश्चराइजर लगा लें।
- चमकदार स्किन पाने के लिए ये पैक बहुत उपयोगी है। आप इसे हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
फेस पैक के बेनिफिट्स
आपको बता दें कि डल स्किन की समस्या को दूर करने के अलावा ये स्किन से मुंहासे की समस्या को भी दूर करने के लिए बहुत उपयोगी है। साथ ही, इसके और भी कोई दूसरे स्किन बेनिफिट्स हैं। तो चलिए जानते हैं....
- इसके नियमित इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे त्वचा साफ और निखरी हुई नजर आती है।
- आपको इसे लगाने से स्किन के टेक्सचर में बदलाव महसूस होगा, पिगमेंटेशन की समस्या भी दूर हो जाती है।
- जिन महिलाओं को एक्ने की समस्या है उन्हें ये पैक जरूर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि चावल और शहद से एक्ने साफ होते हैं।
- अगर आपकी स्किन पर स्ट्रेच मार्क्स हैं, तो चावल के आटे और आलू के रस से बनें इस पैक की सहायता से स्ट्रेच मार्क्स को मिटाया जा सकता है।
- इसे लगाने से स्किन से फाइन लाइंस और रिंकल्स दूर हो जाते हैं। साथ ही, ये पैक स्किन को कूल रखता है और झुर्रियों को दूर रखने में भी मदद करता है।
- आलू स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन के पीएच लेवल को भी बरकरार रखने में मददगार है, जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज कर सॉफ्ट और खूबसूरत बनाता है।
आलू के रस में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा, ये एंटीऑक्सीडेंट स्किन को सही मायने में नमी प्रदान करते हैं और कई स्किन इन्फेक्शन से भी बचाने का काम करते हैं।
नोट-चावल के आटे और आलू के रस से तैयार ये फेस पैक पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका त्वचा पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik,google)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों