चेहरे से गंदगी हटाना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

धूप और धूल से अगर आपका चेहरा भी गन्दा हो गया है तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं और इस लेख को जरूर पढ़ें।

dirty skin face pack

अगर आपकी त्वचा की रंगत भी खो गई है और आप घरेलू उपाय के माध्यम से अपने चेहरे की खोई हुई रंगत वापस लाना चाहती हैं तो इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं। घर पर मौजूद कुछ कुछ चीजों के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की गंदगी को साफ कर सकती हैं और खोई हुई रंगत वापस ला सकती हैं।

बेसन का करें इस्तेमाल

besan faec pack

हर घर में बेसन होता है और हम इसका इस्तेमाल अपने चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं। बेसन में केवल कुछ चीजों को मिलाने से एक ऐसा फेस पैक बनाया जा सकता है जो आपकी त्वचा से सारी गंदगी भी साफ कर देगा और नया निखार भी देगा।(दमकती त्वचा के लिए घरेलू नुस्खा)

सामग्री

  • बेसन- 1 चम्मच
  • नीम का तेल- 5 ड्राप
  • दही- 1 चम्मच

विधि

  • एक कटोरी लें और उसने बेसन, दही और नीम का तेल मिला लें।
  • इन्हें अच्छे से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगा दें।
  • 10 मिनट तक चेहरे पर रहने दें और फिर धो लें।

कॉफी का करें इस्तेमाल

coffee scrub for face

कॉफी को चेहरे के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे फेस पैक और स्क्रब के लिए। कॉफी भी हमारे चेहरे से गंदगी साफ करने का काम करती है।(घर पर बनाएं बॉडी स्क्रब)

सामग्री

  • कॉफी- 1 चम्मच
  • नींबू का रस- 6-7 ड्राप
  • चीनी- 1 चम्मच

विधि

  • एक कटोरी में कॉफी, चीनी और नींबू का रस अच्छे से मिला लें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर स्क्रब(इस तरह बनाएं कॉफी स्क्रब) करें और कुछ देर रहने दें।
  • 5-10 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

हफ्ते में 3 दिन इन नुस्खों का इस्तेमाल करें। और देखिए कैसे साफ हो जाती है आपके चेहरे की गंदगी।

इसे जरूर पढ़ें-Glowing Skin: सोने जैसा निखार पाने के लिए आज ही आजमाएं बेसन फेस पैक

हम इसी तरह ब्यूटी से जुड़े लेख आपके किये लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP