herzindagi
coffee scrub for all skin type

ऑयली से लेकर ड्राई स्किन तक के लिए इस तरह बनाएं कॉफी स्क्रब

चेहरे को स्क्रब करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप बाजार की बजाय घर पर बने स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-06-13, 15:15 IST

कॉफी का इस्तेमाल केवल पीने के लिए ही नहीं किया जाता है। बल्कि इसकी मदद से आप अपने चेहरे को एक्सफ्लोइट कर सकती हैं। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल होता है। पोर्स को क्लीन करता है और आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है। कॉफी एक अच्छा एक्सफोलिएटर है। इसलिए आप इसकी मदद से कॉफी स्क्रब बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऑयली से लेकर ड्राई स्किन तक के लिए कॉफी स्क्रब बनाने का तरीका बताएंगे।

ड्राई स्किन के लिए कॉफी स्क्रब

coffee scrub for oily skinकॉफी में सॉफ्टनिंग और हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिसकी वजह से यह ड्राई स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।

आवश्यक सामग्री

  • ½ चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 चम्मच दही

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में ½ चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच दही डालें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके स्मूद पेस्ट बना लें।
  • लीजिए तैयार है आपका स्क्रब।

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें।
  • अब सर्कुलर मोशन में करीब 10 मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें।
  • मसाज करने के बाद अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 2 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें।

ऑयली स्किन के लिए स्क्रब

scrub for dry skin

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको कॉफी से बने स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। कॉफी आपके स्किन में मौजूद ऑयल को सोखने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 चम्मच बेंटोनाइट क्ले
  • ½ चम्मच नारियल का तेल

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर के साथ एक चम्मच बेंटोनाइट क्ले डालें।
  • अब इसमें पिघला हुआ नारियल का तेल डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका कॉफी से बना स्क्रब।

लगाने का तरीका

  • इस कॉफी स्क्रब को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें।
  • हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
  • टी-जोन पर अधिक ध्यान दें।
  • इस स्क्रब को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। (4 स्‍टेप्‍स में कॉफी फेशियल करें)
  • जब यह सुख जाए तब अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • अब अपने चेहरे पर टोनर या मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस स्क्रब को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:चेहरे की रंगत बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

एक्ने-प्रोन स्किन के लिए स्क्रब

how to make coffee scrub at homeकॉफी त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करता है। जिससे एक्ने की समस्या कम हो सकती है। इसलिए आपको कॉफी स्क्रब को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए।

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 2 चम्मच गुनगुना पानी

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर के साथ 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं।
  • अब इसमें 2 चम्मच गुनगुना पानी डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • लीजिए तैयार है आपका कॉफी स्क्रब।

लगाने का तरीका

  • इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे सूखने के लिए छोड़ दें। (होममेड मॉश्चराइजर कैसे बनाएं)
  • अब अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • फिर फेस पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • एक्ने-प्रोन स्किन वाली महिलाओं को बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:घर पर बनाना है बॉडी स्क्रब तो इन इंग्रीडिएंट्स को जरूर चुनें

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए स्क्रब

कॉम्बिनेशन स्किन यानी जिन महिलाओं की त्वचा ड्राई के साथ ऑयली होती है। इस स्किन टाइप के लोगों को अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए।

आवश्यक सामग्री

  • ½ चम्मच कॉफी पाउडर
  • ½ चम्मच ओटमील
  • 1 चम्मच दूध
  • ½ चम्मच ऐलोवेरा जेल (वैकल्पिक)

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरे में आधा चम्मच कॉफी पाउडर और आधा चम्मच ओटमील डालें।
  • अब इसमें 1 चम्मच दूध डालें।
  • फिर आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं।
  • आपकी कॉम्बिनेशन स्किन के लिए तैयार है कॉफी स्क्रब।

लगाने का तरीका

  • इस स्क्रब को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • अब चेहरे को मसाज दें।
  • इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • अब अपना चेहरा अच्छे से धो लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।