बढ़ती उम्र के निशान चेहरे पर दिखने लगे हैं?
तो माथे पर चिंता की लकीरें भी आने लगी होगीं?
ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ टिप्स बता रहे हैं जो एजिंग को रोकने और त्वचा को सुंदर, बेदाग और खूबसूरत बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
जी हां जवां और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए महिलाएं महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करती हैं लेकिन फिर भी इनके साइड इफेक्ट्स की वजह से स्किन को नुकसान होता है। लेकिन इस आर्टिकल में बताए टिप्स की मदद से आप बिना किसी खर्चे, साइड इफेक्ट्स और झंझट के ग्लोइंग और बढ़ती उम्र के निशान को चेहरे से हटा सकती हैं। इन टिप्स के बारे में हमें दादू मेडिकल सेंटर की प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉक्टर निवेदिता दादूजी बता रही हैं।
डॉक्टर निवेदिता दादू के अनुसार, ''उम्र के साथ-साथ चेहरे और हाथों पर कुछ डार्क भूरे रंग के स्पॉट्स होने लग जाते हैं। यह खासकर उम्र बढ़ने के साथ होते हैं क्योंकि यह सन डैमेज और उम्र के साथ हॉर्मोंस के बदलाव के कारण होते हैं। जब हमारी स्किन सूरज की किरणों से प्रभावित होती है तो यह स्किन में मेलानिन के प्रोडक्शन को बढ़ाती है जिससे स्किन डार्क हो जाती है। बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एज स्पॉट्स से राहत पा सकती हैं।''
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
एज स्पॉट्स को कम करने के लिए हमेशा किसी अच्छे स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ऐसा सनस्क्रीन जिसकी एसपीएफ 30 से अधिक हो। यह स्किन को सन डैमेज से बचाने में मदद करती है।
इसे जरूर पढ़ें:घर में सिर्फ 50 रुपये में एंटी-एजिंग क्रीम तैयार करें और झुर्रियों से छुटकारा पाएं
क्रीम्स का इस्तेमाल
आप एज स्पॉट्स को रोकने या कम करने के लिए अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर अनेक तरह के क्रीम्स जैसे रेटिनॉइड्स, हाइड्रोक्यूनो का भी इस्तेमाल कर सकती हैंं।
नींबू का रस
आप एज स्पॉट्स को कम करने के लिए घरेलू उपाय जैसे नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकती हैंं। नींबू के रस में विटामिन सी होता है जिसमें सिट्रिक एसिड होता है जो एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। आप नींबू के रस को निचोड़ कर कॉटन की मदद से एज स्पॉट्स पर लगाएं और लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे पानी से धो लें।
आलू का इस्तेमाल
आलू में शुगर और स्टार्च की मात्रा बहुत अधिक होती है। जिसके कारण इनमें एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जो डेड स्किन सेल्स को निकालकर नए सेल्स को बढ़ाते हैं। एज स्पॉट्स को कम करने के लिए आलू को काटकर उसके टुकड़ों को एज स्पॉट्स वाले हिस्से में रखें। इसको 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से अच्छी तरह से चेहरे को साफ कर लें।
शहद
शहद में कई तरह के नेचुरल एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को एजिंग से बचाने के साथ-साथ एजिंग के कारण होने वाले बीमारियों से भी स्किन को बचातेे हैंं। शहद एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। इसके लिए शहद को हाथों में लेकर स्पॉट्स वाले एरिया में लगभग 10 मिनट के लिए रगड़ें। फिर 10 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें।
संतरे का इस्तेमाल
संतरे के छिलकों में विटामिन सी और कैल्शियम की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसमें मौजूद विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को रिजूवनेट करने में मदद करते हैं। संतरा स्किन के डार्क पैचेस और स्पॉट्स को भी खत्म कर देता है। इसके लिए ऑरेंज के रस को डायरेक्ट स्पॉट्स वाले हिस्से में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर कुछ देर बाद इसे पानी से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें:रात को सोने से पहले इसकी 2 बूंद लगाएंगी तो 40 की उम्र में भी 20 की दिखेंगी
लेजर ट्रीटमेंट
लेज़र और अन्य प्रकार के अनेक आधुनिक उपचार भी मौजूद हैंं जो आपके उम्र के साथ होने वाले स्पॉट्स को कम करने और ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ट्रीटमेंट्स स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना मेलानिन के उत्पादन को रोकता है। लेकिन इस तरह के किसी भी स्किन ट्रीटमेंट्स का उपयोग करने से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर ले लें।
केमिकल पील
आप एज स्पॉट्स को कम करने के लिए केमिकल पील ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस ट्रीटमेंट में डॉक्टर आपकी स्किन में एक एसिड को इंजेक्ट करता है जिससे स्किन की बाहरी लेयर पर मौजूद सभी एज स्पॉट्स सही हो जाते हैं। जब स्किन की बाहरी लेयर खत्म हो जाती है तब उसकी जगह स्किन की नई लेयर आ जाती है।
आप इन एक्सपर्ट टिप्स को अपनाकर चेहरे से एज स्पॉट्स को आसानी से दूर करके उसे ग्लोइंग और बेदाग बना सकती हैं। ब्यूटी से जुड़े ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों