herzindagi
tips  for  bright  skin

कच्‍चे दूध से पाएं गोरी-चमकदार त्वचा, जानें टिप्‍स

अगर आप घर बैठे-बैठे फ्री में फेयर स्किन पाना चाहती हैं, तो शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए ये टिप्‍स आपके बहुत काम आएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-05-16, 16:28 IST

जब बात सुंदरता की आती है तो हर महिला चाहती है कि वह गोरी नजर आए। बाजार में भी आपको हजारों ब्रांड में फेयरनेस क्रीम मिल जाएंगी। मगर क्या वाकई ये फेयरनेस प्रोडक्‍ट्स अपने दावे को पूरा कर पाते हैं? शायद नहीं ये प्रोडक्‍ट्स आपको सेटिसफैक्‍शन तो दे सकते हैं, मगर गोरापन नहीं दे सकते।

दरअसल इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन से हुई। वह कहती हैं, 'जो आपका कुदरती रंग है, उसे आप नहीं बदल सकते हैं। हां, आप कुछ नुस्‍खे और उपाय अपना कर त्‍वचा के रंग को निखार जरूर सकते हैं। घर की रसोई में ही आपको बहुत सारी सामग्रियां उपलब्‍ध हो जाएंगी, जो त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में गोरी त्वचा पाने के लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प है कच्चा दूध।'

शहनाज हुसैन त्वचा पर कच्चे दूध के प्रयोग के बारे में भी बता रही हैं-

इसे जरूर पढ़ें: कच्चे दूध के इस्तेमाल से साफ करें चेहरे की गंदगी और मेकअप

milk  for  fair  skin

कच्‍चे दूध का फेशियल टोनर

अगर आप चेहरे पर महंगे टोनर का इस्तेमाल करती हैं, तो आप कच्‍चे दूध से होममेड फेशियल टोनर तैयार कर सकती हैं-

सामग्री

  • 1 कप कच्चा दूध
  • 3-4 धागे केसर के

विधि

  • कच्चे दूध में केसर को 30 मिनट के लिए भिगो कर रख दें।
  • फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरे।
  • अब मिश्रण को चेहरे पर स्प्रे करें और कॉटन बॉल से चेहरे को साफ करें।
  • यदि आप नियमित ऐसा करती हैं, तो आपकी त्वचा हमेशा साफ-सुथरी नजर आएगी।

टिप- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको कच्चे दूध की जगह दही या उबले हुए दूध का इस्‍तेमाल करना चाहिए। कच्चे दूध में फैट अधिक होता है और यह नुस्खा ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्‍ट है।

इसे जरूर पढ़ें: मेकअप से लेकर चेहरे की गंदगी तक को हटाने के लिए क्लींजिंग मिल्क का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल

raw milk shahnaz

कच्चे दूध का फेस पैक

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड भी होता है, यह त्वचा को नरिशमेंट देने के साथ ही उसे मॉइश्चराइज भी करता है। ऐसे में आप घर पर कच्चे दूध का फेस पैक भी तैयार कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1 कमल का फूल
  • 4-5 चम्मच दूध
  • 1 छोटा चम्‍मच बेसन

विधि

  • कमल के फूल को दूध में 1 घंटे तक डिप करके रखें।
  • अब इसे हाथों से मैश कर लें और इसमें बेसन मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप चेहरे को साधारण पानी से वॉश कर लें।

टिप- हफ्ते में यदि आप एक बार इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी त्वचा धीरे से निखरने लगेगी।

raw  milk  for  skin

कच्‍चे दूध का फेस वॉश

कच्चे दूध में ढेरों विटामिंस और मिनरल्स होते हैं। अगर आप नियमित कच्चे दूध से चेहरे को वॉश करती हैं, तो आपको स्किन व्हाइटनिंग के लिए कोई और प्रयोग करने की जरूरत नहीं है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 चुटकी हल्दी

विधि

  • एक बाउल में कच्चा दूध, बेसन, गुलाब जल और हल्दी मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को हाथ में मलें और चेहरे पर लगाएं।
  • आपको इसे चेहरे पर इस तरह से लगाना जैसे आप फेस वॉश लगाती हैं।
  • अब आपको 5 मिनट बाद ही चेहरे को पानी से वॉश कर देना है।

टिप- यदि आपको बेसन से स्किन एलर्जी है, तो आपको बेसन की जगह आटा या मैदा मिला लेना चाहिए।

नोट- यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से बात करें और फिर ऊपर बताए गए नुस्खे को ट्राई करें।

शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए ब्यूटी हैक्स आपको पसंद आए हों तो आपको इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।