अगर चेहरे पर मुंहासे के काले गहरे दाग-धब्बे नजर आएं तो यह चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। इसलिए महिलाएं चेहरे पर मुंहासे दाग-धब्बों को मिटाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों का प्रयोग करती हैं। हालोंकि, सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे डार्क स्पॉट्स की समस्या को कम नहीं कर पाते हैं, मगर इन्हें हल्का जरूर कर देते हैं।
DIY: इस टोनर का करें इस्तेमाल, डार्क स्पॉट्स हो जाएंगे गायब
चेहरे पर अगर भद्दे काले धब्बे हैं और किसी भी तरह से नहीं जा रहे हैं तो एक बार घर पर बने हल्दी फेशियल टोनर का इस्तमाल करके देखें।
मगर आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे आप बेदाग निखरी हुई त्वचा पा सकती हैं। दरअसल आप घर पर हल्दी फेशियल टोनर बना कर न केवल डार्क स्पॉट्स की समस्या से निजात पा सकती हैं, बल्कि त्वचा से जुड़ी अन्य कई परेशानियां इस टोनर को इस्तेमाल करने पर दूर हो जाती हैं।
कैसे बनाएं हल्दी का फेशियल टोनर-
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच कच्ची हल्दी का रस
- 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 4 बड़े चम्मच ग्रीन- टी का पानी
विधि
- सबसे पहले ग्रीन-टी को एक कप पानी में उबाल लें और पानी को छान कर ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब आप एक स्प्रे बॉटल में एलोवेरा जैल, गुलाब जल, नींबू का रस और कच्ची हल्दी का रस डालें।
- इस सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसमें ग्रीन-टी का पानी डालें।
- आपका होममेड हल्दी फेशियल टोनर बन कर तैयार है।

हल्दी फेशियल टोनर के फायदे
- हल्दी में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इस टोनर के इस्तेमाल से न केवल डार्क स्पॉट्स दूर होते हैं बल्कि आपका रंग भी निखरता है।
- हल्दी आपकी त्वचा के पीएच स्तर को भी बैलेंस रखती है, जिससे त्वचा में से कम तेल प्रोड्यूस होता है।
- हल्दी के टोनर के इस्तेमाल से त्वचा में ग्लो रहता है और कसाव बना रहाता है।
- हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल होती है। इससे बने होममेड टोनर का इस्तेमाल करने पर मुंहासों की समस्या कम हो जाती है।

कैसे करें हल्दी फेशियल टोनर का इस्तेमाल-
- सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ करें।
- इसके बाद हल्दी फेशियल टोनर को चेहरे पर स्प्रे करें।
- अब इस टोनर से चेहरे की मसाज करें और इसे चेहरे पर ही लगा छोड़ दें।
- इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल हर बार चेहरे को वॉश करने के बाद करें।
- कम से कम दिन में 2 बार इस फेशियल टोनर का यूज जरूर करें।
किस तरह की त्वचा के लिए बेस्ट है हल्दी फेशियल टोनर-
वैसे तो आप हल्दी फेशियल टोनर का इस्तेमाल हर तरह की स्किन टाइप पर कर सकती हैं, मगर यदि आपकी स्किन ऑयली है तो यह टोनर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि हल्दी त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करती है।
इसे जरूर पढ़ें:उम्र से 10 साल छोटा दिखने के लिए अपनाएं शहनाज हुसैन के ये टिप्स
कैसे करें फेशियल टोनर को स्टोर-
हल्दी फेशियल टोनर को स्टोर करने के लिए बेस्ट तरीका है कि आप इसे कांच की स्प्रे बॉटल में स्टोर करें। इस तरह से आप 2 हफ्तों तक इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। टोनर को हमेशा फ्रीज के अंदर रखें।