सिर्फ 3 चीज़ों से बना ये फेस मास्क लगाती हैं रकुल प्रीत सिंह, काले धब्बों और डल स्किन के लिए है असरदार नुस्खा

रकुल प्रीत सिंह की चमकती हुई स्किन का सीक्रेट उन्होंने शेयर कर लिया है। ये है केले से बना एक एंटी एजिंग मास्क जो स्किन की कई समस्याओं का हल है।

best diy mask for glowing skin

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने काम के साथ-साथ अपने स्टाइल और क्यूट स्माइल के लिए भी फेमस हैं। रकुल प्रीत ने अपने फैन्स के दिलों में एक स्पेशल जगह बना ली है और शायद यही कारण है कि उनका कोई भी सोशल मीडिया अपडेट उनके फैन्स मिस नहीं करते। रकुल प्रीत सिंह की स्किन भी काफी अच्छी है और शायद आप भी उनके स्किन केयर रूटीन की एक झलक देखना चाहती होंगी। रकुल प्रीत ने खुद ही अपने स्किन केयर रूटीन का एक बड़ा सीक्रेट अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर दिया है।

जिस फेस मास्क को यहां रकुल प्रीत ने बताया है वो एंटी एजिंग और एंटी रिंकल फेस मास्क है जिसके लिए सिर्फ तीन ही इंग्रीडियंट्स की जरूरत होगी और ज्यादा नहीं। आप इसे हर रोज़ लगा सकती हैं और दिन में बीस मिनट ही काफी होंगे इस मास्क का इस्तेमाल करने में।

इसे जरूर पढ़ें- रकुल प्रीत सिंह की तरह इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाकर सुंदर बाल और ग्‍लोइंग स्किन पाएं

क्या सामग्री लगेगी इस मास्क में?

इस मास्क के लिए सिर्फ 1 केला, 1 नींबू और 1 चम्मच शहद की जरूरत है।

rakul preet singh banana mask

कैसे बनाना है ये मास्क?

इस मास्क को बनाने के लिए आपको 1 पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश करना है और उसके बाद इसमें आधे नींबू का रस डालना है। सबसे आखिरी में 1 चम्मच शहद मिलाना है और बस आपका काम हो गया।

इसे लगाने का तरीका भी बहुत आसान है। अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लीजिए और डायरेक्ट इसे अपने चेहरे पर लगाइए। इसे कुल 20 मिनट तक अपने चेहरे पर रखा जा सकता है। इतनी देर में ये मास्क अच्छे से सूख जाएगा। ध्यान रहे कि अगर इनमें से किसी भी इंग्रीडियंट से आपको एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें क्योंकि कई लोगों को चेहरे पर नींबू सूट नहीं करता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कोई केस है तो आप इसकी जगह सिर्फ शहद और केला भी लगा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- रकुल प्रीत की तरह खूबसूरती चाहती हैं तो अपनाएं उनका फिटनेस और डाइट सीक्रेट

क्या हैं इस मास्क के फायदे?

रकुल प्रीत सिंह बताती हैं कि उन्हें ये मास्क इसलिए पसंद है क्योंकि केला पोटैशियम में बहुत अच्छा होता है और साथ ही साथ नींबू से स्किन के डार्क स्पॉट्स काफी हद तक हल्के हो जाते हैं। इसी के साथ, अगर आपकी ड्राई स्किन है तो ये मास्क आपकी स्किन को नॉरिश्मेंट देगा और स्किन को काफी सॉफ्ट बनाएगा। ये एक एंटी रिंकल फेस पैक है। रकुल प्रीत के अनुसार केला प्रकृति का बोटॉक्स होता है और इसलिए ये स्किन से झुर्रियां हटाने का काम करता है। इसीलिए अगर आप इसे एंटी एजिंग फेस मास्क की तरह इस्तेमाल करना चाहें तो कर सकती हैं।

रकुल प्रीत सिंह का ये मास्क लगाना काफी सिंपल है और जिस तरह रकुल वज्रासन मुद्रा में बैठकर मास्क लगाते समय मल्टीटास्किंग कर रही थीं उसी तरह आप भी इस मास्क के सूखने तक कोई और काम कर सकती हैं।

ये मास्क उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जिनके पास स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं है और जो अपने ब्यूटी रूटीन में कुछ खास करना चाहती हैं।

अगर ये स्टोरी आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP