स्किन की बेहतर केयर करने के लिए इन दिनों सीरम का इस्तेमाल करना बेहद ही आम हो गया है। आजकल मार्केट में कई अलग-अलग ब्रांड्स में सीरम मिलते हैं, जो आपकी स्किन के हाइड्रेशन का ध्यान रखते हैं और साथ ही साथ एक स्मूथ और ग्लोइंग स्किन की चाहत पूरी करने में भी मदद करते हैं। इनमें भी विटामिन सी बेहद ही पॉपुलर है। विटामिन सी के साथ स्किन की रंगत निखरती है और इसलिए अक्सर लोग विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
हालांकि, किसी प्रोडक्ट को बस खरीद लेना और उसे इस्तेमाल करना ही काफी नहीं है। बल्कि आप उसे किस तरह से अपनी स्किन पर अप्लाई करते हैं, यह भी उतना ही अहम् है। मसलन, स्किन केयर प्रोडक्ट्स के कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखा जाना चाहिए, अन्यथा इससे स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट व इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको विटामिन सी सीरम के साथ अप्लाई करने से बचना चाहिए-
सनस्क्रीन
अगर आप विटामिन सी सीरम लगा रहे हैं तो आपको सनस्क्रीन या सनब्लॉक का इस्तेमाल थोड़ा सोच समझकर करना चाहिए। दरअसल, आजकल मार्केट में ऐसे कई सनस्क्रीन मिलते हैं, जिनमें एवोबेंजोन जैसे कुछ एक्टिव इंग्रीडिएंट्स शामिल होते हैं। ऐसे में जब इन्हें विटामिन सी सीरम के साथ अप्लाई किया जाता है तो इनकी प्रभावशीलता कम हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए, आप या तो अलग से सनस्क्रीन लगाएं या फिर सनस्क्रीन फॉर्मूलेशन चुनें, विटामिन सी सीरम के अनुकूल हो।
रेटिनॉल
आजकल कई प्रोडक्ट्स में रेटिनॉल को शामिल किया जाता है। यह एक विटामिन ए का डेरिवेटिव है और विशेष रूप से अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि अधिकतर लोग अपनी स्किन को यंगर दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अमूमन हर किसी की वैनिटी में रेटिनॉल बेस्ड प्रोडक्ट होते ही हैं। जबकि रेटिनॉल और विटामिन सी दोनों त्वचा के लिए लाभ प्रदान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एक साथ इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसा करने से स्किन में जलन व सेंसेटिविटी बढ़ सकती है। कोशिश करें कि आप इन्हें दिन के अलग-अलग समय पर इस्तेमाल करें या अल्टरनेटिव दिनों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-जानिए चेहरे को स्क्रब इस्तेमाल करने का सही तरीका
नियासिनमाइड
नियासिनमाइड एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसे बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। यह स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करने साथ-साथ उसे ब्राइटन करने में भी मदद करता है। लेकिन आपको नियासिनमाइड का उपयोग विटामिन सी के साथ नहीं करना चाहिए। खासतौर से, अगर किसी व्यक्ति की स्किन सेंसेटिव है तो इससे आपको स्किन में रेडनेस आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए, जहां तक संभव हो, आप इन दोनों का इस्तेमाल एक साथ ना करें।
इसे भी पढ़ें-त्वचा के अनुसार कैसा होना चाहिए मेकअप, फॉलो करें ये टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों