शादी पक्की होने के बाद से ही लड़कियां अपनी त्वचा को लेकर कुछ ज्यादा ही कॉन्शियस हो जाती हैं। हो भी क्यो न, आखिर शादी के दिन हर कोई दुल्हन के चेहरे का नूर देखने आता है। ऐसे में शादी से पहले ब्यूटी पार्लर में कई लड़कियां प्री- ब्राइडल ट्रीटमेंट लेने जाती हैं, लेकिन बहुत जरूरी है कि आप खुद से भी अपनी त्वचा का ध्यान रखें। इसलिए आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में जाना भी बहुत जरूरी है।
आपको बता दें कि स्किन टाइप के अनुसार ही प्री-ब्राइडल और ब्राइडल ट्रीटमेंट दिया जाता है। उसके लिए भी आपको अपनी स्किन को तैयार करना होता है। आपकी स्किन ड्राई है या ऑयली उसी हिसाब से आपको शादी से पहले अपनी त्वचा की देखभाल करनी होगी।
आज हम आपको इस लेख में ऑयली स्किन की देखभाल करने के तरीके बताएंगे। दरअसल, ऑयली स्किन में बहुत सारी कमियां होती हैं। जिनकी स्किन ऑयली होती हैं, उन्हें लार्ज पोर्स, पिंपल और अन्य भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में शादी से पहले यदि आप त्वचा की देखभाल ठीक से नहीं करती हैं। कितना ही मेकअप कर लें आपके चेहरे पर वह नूर नहीं आएगा, जो आप चाहती हैं।
तो चलिए जानते हैं कि होने वाली ब्राइड को अपनी ऑयली स्किन की कैसे देखभाल करनी चहिए।
इसे जरूर पढ़ें- Bridal Makeup Look: खुद कर रही हैं अपना ब्राइडल मेकअप तो इन बातों का रखें ध्यान, पार्लर से भी अच्छा दिखेगा लुक
चावल का पानी
चावल के पानी में एक्सट्रा ऑयल को सोखने की क्षमता होती है। इसलिए आप सुबह उठने के बाद सबसे पहले चावल के पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। इसके लिए आपको रात में चावल को पानी में भिगो कर रखना होगा और सुबह उठकर आप उस पानी में 1 विटामिन-ई का कैप्सूल पंचर करके डालें। फिर इस पानी से चेहरे की टोनिंग करें। इससे अच्छा होममेड टोनर ऑयली स्किन वालों के लिए नहीं हो सकता है।चावल के पानी से चेहरे की टोनिंग करने के बाद आप कुछ देर के लिए उसे चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।
चीनी से करें स्क्रब
टोनिंग के बाद आपको चेहरे को स्क्रब करना चाहिए। इसके लिए आप चीनी का इस्तेमाल कर सकती हैं। चीनी के स्क्रब से न केवल त्वचा पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल निकलता है, बल्कि यह आपकी त्वचा में कसाव भी लाता है।
1 बड़ा चम्मच दही में 1 बड़ा चम्मच चीनी डालें और फिर इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करें। 2 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को वॉश कर लें।
स्क्रब करने के बाद त्वचा के पोर्स साफ होकर खुल जाते हैं। ओपन पोर्स को यदि बंद न किया जाए तो उनमें गंदगी भर जाती है। ऐसे में मुंहासे होने का डर रहता है। इसलिए स्क्रब के तुरंत चेहरे पर गुलाब जल से लाइट मसाज करें।
इसे जरूर पढ़ें- Bridal Beauty and Fashion: शादी से 1 महीना पहले अपनाएं ये Skin Care Routine
चंदन का फेस पैक
ऑयली त्वचा वालों के लिए चंदन बहुत ही फायदेमंद होता है। चंदन से चेहरे पर निखार आता है और यह त्वचा के दाग-धब्बों को भी हल्का करता है।
चंदन का फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच चंदन डालें, 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसके बाद आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
यदि आप नियमित रूप से इस ब्यूटी रूटीन को फॉलो करती हैं, तो शादी से पहले ही आपके चेहरे पर नूर आ जाएगा।
इन बातों का ध्यान रखें
चावल के पानी से जब आप चेहरे की टोनिंग करें, तो जब पानी चेहरे पर सूख जाए तो मुंह का मूवमेंट न करें। दरअसल, चावल त्वचा में कसाव लाता है और चावल का पानी मुंह में लगाने से उसमें खिंचाव आता है। यदि आप मूवमेंट करती हैं, तो त्वचा में ढीलापन आ जाएगा।
स्क्रब करते वक्त भी आपको बहुत ध्यान देने की जरूरत है। हो सकता है कि आपकी त्वचा में स्क्रब से स्क्रैच आ जाए। इसलिए बहुत ही धीमें हाथों से स्क्रब करें।
अगर आपकी त्वचा ऑयली होने के साथ सेंसिटिव भी है तो आपको पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए और फिर उस हिसाब से अपना ब्यूटी रूटीन शुरू करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह के फैशन टिप्स को जानने में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों