शादी के अगले दिन घर पर मौजूद इन चीजों से बना फेस पैक डैमेज स्किन को करेगा रिपेयर

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको समय-समय पर त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए सबसे पहले आपको सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए।

post marriage face pack in hindi

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए समय-समय पर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही प्रोडक्ट को चुनना चाहिए। वहीं शादी के समय हैवी ब्राइडल मेकअप के कारण अगले दिन त्वचा बेजान नजर आने लगती है। इसके लिए केवल स्किन केयर काफी नहीं होता है। नार्मल स्किन केयर के अलावा आपको होममेड चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

ब्यूटी और स्किन केयर एक्सपर्ट श्रेया जैन जैन का कहना है कि शादी के फंक्शन के दौरान लगातार मेकअप करने के कारण त्वचा को बेजान होने से बचाने के लिए बेसन और दही का इस्तेमाल करना चाहिए। तो आइये जानते हैं दही और बेसन के त्वचा को फायदे और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

expert on post marriage skin care

दही के फायदे

  • दही स्किन में दिखने वाले एजिंग साइंस को कम करने में मदद करती है।
  • त्वचा पर निखार लाने के लिए भी दही बेहद फायदेमंद होता है।(फेस सीरम के फायदे)
  • दही का इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आती है।
curd benefits
इसे भी पढ़ें : फ्लैकी स्किन का इस तरह से रखेंगी ख्याल तो पाएंगी खूबसूरत चेहरा

बेसन के फायदे

  • बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी त्वचा के ऊपर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
  • त्वचा में होने वाले किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन को होने से रोकने के लिए बेसन बेहद मददगार होता है।
besan benefits

कैसे करें इस्तेमाल?

  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 से 3 चम्मच बेसन डालें।
  • इसके बाद आप चाहे तो इसमें करीब 2 चम्मच गुलाब जल की डाल सकती हैं।
  • इसमें 1 चम्मच दही की डालें।(स्किन केयर करने के 4 स्टेप्स)
  • इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • कम से कम इसे 20 से 25 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
  • साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार कर सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा निखरा और चमकदार नजर आएगा।
  • साथ ही आपकी त्वचा हेल्दी भी नजर आएगी।
beautiful and healthy skin
इसे भी पढ़ें :शादी के अगले दिन ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल

नोट - किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और पैच टेस्ट जरूर करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये शादी के फंक्शन के बाद त्वचा का ख्याल रखने के लिए घर पर बना फेस पैक और उससे जुड़ी स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP