गर्मियों में बाल रहेंगे सिल्‍की और खुशबूदार, लगाएं अनार के ये हेयर मास्क

अगर आप बालों का ध्यान रखना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें। इसके लिए आपको अनार का इस्तेमाल करना होगा, जिसके टिप्स हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। 

 

pomegranate hair mask you can apply

अनार में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिसके कारण यह बालों के रोम को मजबूत बनाता है। जब अनार को स्कैल्प में लगाया जाता है, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। अगर आप बालों की समस्या से परेशान हैं, तो हमारे बताए गए हेयर मास्क को लगाएं और बालों को अच्छी तरह से धो लें। इसके अलावा, आप हेयर स्पा करवा सकते हैं या घर पर नेचुरल क्रीम की मदद से स्पा कर सकते हैं।

इसलिए सालों से ही बालों की खूबसूरती और समस्याओं को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको झड़ते बालों के लिए अनार के रस से तैयार नुस्खे बताएंगे। इसका इस्तेमाल नियमित रूप से किया जा सकता है।

अनार के छिलके से तैयार करें हेयर मास्क

pomegranate hair mask ()

सामग्री

  • अनार के छिलके -1 कप
  • नींबू का रस -2 चम्मच
  • स्प्रे बोतल -1
  • पानी-2 कप

इस्तेमाल का तरीका

  • अनार के छिलके के पानी को एक स्प्रे बोतल में भर दें।
  • अपने बालों को कई हिस्सों में विभाजित करें और स्कैल्प पर इस पानी की कुछ बूंदे स्प्रे करें।
  • कोशिश करें कि ये पानी आपके बालों और स्कैल्प में पूरी तरह से हो जाए।
  • इस पानी से आपको बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करनी है।
  • यह स्कैल्प में पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है और साथ हीब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।
  • स्कैल्प की मालिश करना बालों के रोम को आराम देने का एक अच्छा तरीका है।
  • इस पानी का हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें।
  • यह पानी बालों के विकास में सहायक होने के साथ बालों को शाइनी बनाता है।

अनार और जैतून के तेल से बनाएं हेयर मास्क

Pomegranate hair mask you can apply in summer at home

सामग्री

  • अनार का रस- एक चौथाई कप
  • पानी- एक कप
  • जैतून का तेल- दो बड़े चम्मच

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले, एक कांच के कंटेनर में अनार का रस और जैतून का तेल डालकर मिक्स करें।
  • अब इसमें पानी डालकर इसे पतला करें।
  • अब इस मिश्रण को स्कैल्प व हेयर पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब अपने बालों को पानी और शैम्पू की मदद से क्लीन करें।
  • आप सप्ताह में एक बार इस उपाय को अपना सकते हैं।

दही और अनार की मदद से बनाएं हेयर पैक

Pomegranate hair mask you can apply in summer at home ()

सामग्री

  • अनार- 1 कप
  • दही- 4 बड़े चम्मच

इस्तेमाल करने का तरीका

  • इस हेयर पैक को बनाने के लिए आप एक कप अनार लें।
  • अब आप इसे ब्लेंडर में डालें। साथ ही इसमें दही डालें।
  • अब इसे अच्छी तरह ब्लेंड करके पेस्ट बना लें।
  • इस पैक को बालों की खोपड़ी पर लगाएं और 20-30 मिनट के बाद हेयर वॉशकर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP