पोर्स को साफ रखने और दमकती त्वचा के लिए Plum Nourishing Toning Water, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested

अगर आपकी स्किन ड्राई और फ्लेकी नजर आती है और आप नहीं चाहती हैं कि आपके पोर्स ज्यादा दिखें तो पढ़ें प्लम टोनर का मेरा रिव्यू। 

best plum toning water for pores

कई लोगों को ये समस्या होती है कि उनके स्किन पोर्स बहुत बड़े होते हैं और इसके कारण हमारी स्किन अच्छी नहीं दिखती। स्किन टोनर स्किन के PH लेवल को मेनटेन करने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। ये फेस वॉश इस्तेमाल करने के बाद अगर इस्तेमाल किए जाएं तो आपकी स्किन के लिए काफी असर दिखा सकते हैं। ऐसे में मैंने नए प्लम टोनर को टेस्ट करने की सोची। मेरी स्किन में भी पोर्स काफी बड़े हैं। अगर आप भी मेरी तरह ही स्किन टोनर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पढ़ें ये रिव्यू। इसके पहले ये जरूर जान लें कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।

Claims

  • इस प्रोडक्ट में एल्कोहॉल नहीं है
  • ये ड्राई स्किन को आराम पहुंचाता है
  • ये नैचुरल एस्ट्रेजेंट का काम करता है
  • पोर्स को छोटा करने में मदद करता है
  • ये स्किन का PH लेवल मेंटेन करता है

plum natural toning water

इसे जरूर पढ़ें- Beauty Tips: अनचाहे बालों को बिना दर्द के नेचुरली निकालना है तो घर की बनी ये वैक्‍स ट्राई करें

Packaging

ये टोनर काफी सिंपल पैकिंग के साथ आता है। इसकी बॉटल पार्दर्शी है और इसमें पार्दर्शी लिक्विड आता है। ये नॉर्मल है और इसमें व्हाइट बॉटल कैप है। जहां तक इसके ट्रैवल फ्रेंडली होने का सवाल है तो मैं आपको बता दूं कि इस बॉटल का कैप अगर थोड़ा भी ढीला हुआ तो प्रोडक्ट गिर जाएगा क्योंकि ये काफी पतला लिक्विड है। हालांकि, अगर कैप ठीक से बंद है तो ऐसा कोई खतरा नहीं है और उस समय ये काफी ट्रैवल फ्रेंडली हो जाएगा। इसमें रेड और ब्लैक फॉन्ट कलर से सारी डिटेल्स दी गई हैं।

plum toning water to use

Price

इस टोनर के 200ml के पैक की कीमत 420 रुपए की है, लेकिन अगर आप इसे डिस्काउंटेड दाम 336 रुपए में खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें

plum natural antioxidant toning water

Texture/Fragrance

जैसा किसी भी टोनर का टेक्सचर होता है वैसा ही इसका भी है। काफी पतला। इस टोनर का लुक पूरा पानी जैसा है, लेकिन इसकी खुशबू काफी अच्छी और रिफ्रेशिंग है। ये स्किन को इरिटेट नहीं करता है।

My Experience

मेरी स्किन के साथ दिक्कत ये है कि अगर कोई खराब टोनर इस्तेमाल किया तो चेहरे पर दाने आ जाएंगे। पोर्स काफी बड़े हैं मेरी स्किन पर तो टोनर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। मैं इसे कुछ समय से इस्तेमाल कर रही हूं और इसका असर अच्छा दिख रहा है। इसे आप अपना रोज़ का क्लींजिंग रूटीन बना सकती हैं। अगर आपको नॉर्मल स्किन टोनिंग वॉटर नहीं चाहिए तो आप प्लम का ही दूसरा टोनर ले सकती हैं। इसका Plum Chamomile & White Tea Calming Antioxidant Toner काफी अच्छा है। उसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इसकी खुशबू और लाइट टेक्सचर काफी अच्छा है और मेरी स्किन ड्राई है फिर भी इसे इस्तेमाल कर बहुत ज्यादा ड्राई नहीं लगी। इसे कॉटन पैड से सिर्फ हल्के हाथों से डैब करना है। ये मेरे चेहरे को हाईड्रेट करता है। इसलिए मैं इसे बाकी लोगों को भी सजेस्ट कर सकती हूं।

इसे जरूर पढ़ें- Oshea Mesmeric Long Lash Mascara का रिव्यू: HZ Tried And Tested

Pros

  • अच्छी खुशबू
  • स्किन को हाइड्रेट करता है
  • ये एल्कोहॉल फ्री है तो स्किन पर ज्यादा हार्ड नहीं है
  • ये बड़े पोर्स पर भी अच्छा काम करता है
  • ये अफोर्डेबल है
  • ये ट्रैवल फ्रेंडली भी है

Cons

मेरे लिए कोई नहीं

Rating

5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP