कई लोगों को ये समस्या होती है कि उनके स्किन पोर्स बहुत बड़े होते हैं और इसके कारण हमारी स्किन अच्छी नहीं दिखती। स्किन टोनर स्किन के PH लेवल को मेनटेन करने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। ये फेस वॉश इस्तेमाल करने के बाद अगर इस्तेमाल किए जाएं तो आपकी स्किन के लिए काफी असर दिखा सकते हैं। ऐसे में मैंने नए प्लम टोनर को टेस्ट करने की सोची। मेरी स्किन में भी पोर्स काफी बड़े हैं। अगर आप भी मेरी तरह ही स्किन टोनर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पढ़ें ये रिव्यू। इसके पहले ये जरूर जान लें कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें- Beauty Tips: अनचाहे बालों को बिना दर्द के नेचुरली निकालना है तो घर की बनी ये वैक्स ट्राई करें
ये टोनर काफी सिंपल पैकिंग के साथ आता है। इसकी बॉटल पार्दर्शी है और इसमें पार्दर्शी लिक्विड आता है। ये नॉर्मल है और इसमें व्हाइट बॉटल कैप है। जहां तक इसके ट्रैवल फ्रेंडली होने का सवाल है तो मैं आपको बता दूं कि इस बॉटल का कैप अगर थोड़ा भी ढीला हुआ तो प्रोडक्ट गिर जाएगा क्योंकि ये काफी पतला लिक्विड है। हालांकि, अगर कैप ठीक से बंद है तो ऐसा कोई खतरा नहीं है और उस समय ये काफी ट्रैवल फ्रेंडली हो जाएगा। इसमें रेड और ब्लैक फॉन्ट कलर से सारी डिटेल्स दी गई हैं।
इस टोनर के 200ml के पैक की कीमत 420 रुपए की है, लेकिन अगर आप इसे डिस्काउंटेड दाम 336 रुपए में खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
जैसा किसी भी टोनर का टेक्सचर होता है वैसा ही इसका भी है। काफी पतला। इस टोनर का लुक पूरा पानी जैसा है, लेकिन इसकी खुशबू काफी अच्छी और रिफ्रेशिंग है। ये स्किन को इरिटेट नहीं करता है।
मेरी स्किन के साथ दिक्कत ये है कि अगर कोई खराब टोनर इस्तेमाल किया तो चेहरे पर दाने आ जाएंगे। पोर्स काफी बड़े हैं मेरी स्किन पर तो टोनर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। मैं इसे कुछ समय से इस्तेमाल कर रही हूं और इसका असर अच्छा दिख रहा है। इसे आप अपना रोज़ का क्लींजिंग रूटीन बना सकती हैं। अगर आपको नॉर्मल स्किन टोनिंग वॉटर नहीं चाहिए तो आप प्लम का ही दूसरा टोनर ले सकती हैं। इसका Plum Chamomile & White Tea Calming Antioxidant Toner काफी अच्छा है। उसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसकी खुशबू और लाइट टेक्सचर काफी अच्छा है और मेरी स्किन ड्राई है फिर भी इसे इस्तेमाल कर बहुत ज्यादा ड्राई नहीं लगी। इसे कॉटन पैड से सिर्फ हल्के हाथों से डैब करना है। ये मेरे चेहरे को हाईड्रेट करता है। इसलिए मैं इसे बाकी लोगों को भी सजेस्ट कर सकती हूं।
इसे जरूर पढ़ें- Oshea Mesmeric Long Lash Mascara का रिव्यू: HZ Tried And Tested
मेरे लिए कोई नहीं
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।