आजकल वैसे भी खराब लाइफस्टाइल, कई मौसमी बदलाव और प्रदूषण की वजह से बालों से संबंधित कई समस्याएं जैसे बालों का पतला होना, स्कैल्प की समस्या, डैंड्रफ और दोमुंहे बालों की समस्या आदि काफी बढ़ रही हैं। साथ ही, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट या ऑयल्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन वे केमिकल युक्त होते हैं, जो हमारी स्किन को और नुकसान पहुंचते हैं। इसके अलावा, पैसों की बर्बादी भी होती है। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप केमिकल युक्त तेल को खरीदने के बजाय नाशपाती के बीज के तेल का चुनाव करें क्योंकि नाशपाती के तेल के कई फायदे हैं। जिसे हम इस लेख में आपके साथ साझा कर रहे हैं।
इसके अलावा, मार्केट में कई अलग-अलग तरह के नाशपाती या कांटेदार नाशपाती के (बीज) तेल उपलब्ध हैं। वैसे तो तमाम ऑयल्स के अपने अलग फायदे हैं लेकिन इन ऑयल्स में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन नाशपाती के बीज से बना तेल है, कैसे आइए जानते हैं।
यह ऑयल नाशपाती या कांटेदार नाशपाती (दूसरी प्रजाति) और उसके बीजों से तैयार किया जाता है, जिसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों और त्वचा दोनों के लिए काफी फायदेमंद है। इसके अलावा, इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल, एंटीफंगल जैसे गुण शामिल होते हैं। जिसे अन्य तेल में मिक्स करके इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसे डायरेक्ट बालों या फिर स्किन पर लगाने से यह आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप पहली बार नाशपाती के बीज से बना तेल का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप इस बात का खास ख्याल रखें।
यह ऑयल त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जिन महिलाओं के बाल डैंड्रफ की वजह से ज्यादा झड़ रहे हैं, तो वह इस ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इस तेल में एंटीमाइक्रोबॉयल गुण बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटीवायरल, एंटीस्पास्मोडिक, एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी शामिल होते हैं,जो बालों को कई समस्याओं से बचाते हैं।
नाशपाती में एंटीसेप्टिक, जीवाणुरोधी, एंटीवायरल, एंटीस्पास्मोडिक, एंटीऑक्सीडेंट, मायर लैक्सेट, एनाल्जेसिक जैसी कई प्रॉपर्टीज होती हैं। साथ ही, इसके बीज का इस्तेमाल भी कई तरह से किया जाता है। आप इसके बीज से बना तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तेल एक हेल्दी स्कैल्प ब्लड सर्कुलेशन को प्रोत्साहित करने में भी मदद करता है और बालों के रोम को मजबूत करता है।
इसके अलावा, यह बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है। पियर में मेंथा, जिंक और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर कई एंटी गुणों की तरह काम करते हैं। पियर ऑयल बालों में ठंडक का एहसास भी बनाए रखता है और डैंड्रफ से निजात पाने में मदद करता है।
पियर सीड से तैयार यह तेल आपके बालों को तमाम पोषक तत्व देने के साथ-साथ आपके बालों मेंबरसात में होने वाले हेयर संक्रमण से भी दूर रखेगा क्योंकि इस तेल में एंटीमाइक्रोबॉयल, कीटनाशक गुण मौजूद होते हैं। इसलिए यह विभिन्न प्रकार के संक्रामक जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए उपयोगी है। अगर आपके बालों में किसी भी तरह का संक्रमण है (फंगल, रूसी) तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
नाशपाती या कांटेदार नाशपाती के तेल में कई फिजियोलॉजिकल, एनाल्जेसिक और एंटी-एंग्जायटी इफेक्ट्स होते हैं, जो बालों के लिए बहुत उपयोगी हैं। यह तेल हेयर लॉस रोकने और बालों को दोबारा उगाने के लिए मददगार हैं। इसके अलावा, आप इसका उपयोग मूड में सुधार और चिंता को कम करने के लिए हेयर मालिश भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-गर्दन के तिल या मोल को ठीक करने के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स
पियर ऑयल को अन्य तेल (नारियल) में मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है क्योंकि इसमें मौजूद माइक्रोबॉयल यानी सूक्ष्म जीवाणुओं को मारने की क्षमता होती है। इसके अलावा, यह ऑयल हेयर ग्रोथ में मदद भी करता है। साथ ही, यह सिर की त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं जैसे डैंड्रफ, सिर में खुजली आदि से भी छुटकारा दिलाता है।
आप इसका इस्तेमाल सीधे तौर पर बालों में नहीं करें क्योंकि यह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए इसे हमेशा अन्य तेल में मिक्स करके ही लगाएं। आप इसे नारियल तेल के साथ 1-2 बूंदें मिला कर भी लगा सकती हैं। इसके अलावा आप कांटेदार नाशपाती का तेलइस्तेमाल हेयर मास्क बनाते समय भी कर सकती हैें।
इसे ज़रूर पढ़ें-एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल, बाल हो जाएंगे लंबे और घने
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।