herzindagi
oragne peel for hair Main

Hair Care Tips: संतरे या कीनू के छिलकों को फेंके नहीं बल्कि इससे खूबसूरत बाल पाएं

आइए जानें कि आप अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए संतरे या कीनू के छिलकों का इस्‍तेमाल कैसे कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-02-24, 12:58 IST

इस बार जब आपके घर पर संतरे या कीनू आए तो इसके छिलकों को फेंके नहीं बल्कि इसे धूप में सूखाकर और पीसकर पाउडर बना लें। ये न केवल अद्भुत फेस पैक की तरह काम आता है, जो चेहरे पर ग्‍लो लाता है बल्कि बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बना हेयर पैक बालों में ड्रैंडफ की समस्‍या को दूर करने से लेकर बालों को शाइनी और बाउंसी बनाता है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे अच्छे कारण दिए हैं, जिन्‍हें जानने के बाद आप भी संतरे या कीनू के छिलकों को कूड़ेदान में फेंकने की बजाय पाउडर बनाकर अच्‍छे से इस्‍तेमाल करेंगी।

शाइनी और बाउंसी बालों के लिए

orange peel for bouncy hair

अगर आपको शाइनी और बाउंसी बालों के लिए संतरे के छिलकों को लेकर छिलकों को पीसकर, अपने हेयर ऑयल में मिलाएं। फिर इसे अपने बालों में लगा लें। इसे 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार इस उपाय को अपनाएं। आपको दो हफ्ते के अंदर ही बालों में अंतर महसूस होगा। हमेशा याद रखें कि नेचुरल चीजों को अपना काम करने में समय लगता है, इसलिए धैर्य रखें।

इसे जरूर पढ़ें: तेल लगाने से बाल हो जाएंगे लंबे और घने, मिलते हैं ऐसे ही 5 फायदे  

कंडीशनिंग

orange peel for conditioning

संतरे के छिलके आपके बालों को कंडीशनिंग करने वाला एक अद्भुत तत्‍व हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और प्रदूषण से होने वाले नुकसान को दूर करने में भी हेल्‍प करते हैं। साथ ही डैमेज बालों को बचाना चाहते हैं? तो ये छिलके बहुत कमाल करते हैं। इसके इस्‍तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में अंतर दिखाई देने लगेगा। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए बस संतरे के रस को शहद और पानी के साथ मिलाएं और इसे कंडीशनर की तरह शैंपू के बाद अपने बालों में लगा लें। अब इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धो लें। इसे हफ्ते में दो या तीन बार इस्‍तेमाल करें और कुछ इस्‍तेमाल के बाद परिणाम देखें।

 

हेल्‍दी बाल

orange peel for hair growth

बहुत सारे विटामिन सी से भरपूर होने के कारण, संतरे के छिलकों के रेगुलर इस्‍तेमसल से आप बालों को बाउंसी और शाइनी बना सकते है और बेजान पलते बालों में सुधार करता है। इसका पूरा फायदा उठाने के लिए छिलके के पाउडर को थोड़े से नींबू के रस और जैतून के तेल में मिलाएं और फिर हफ्ते में दो बार एक से दो घंटे के लिए बालों में लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियां छीन ना लें आपके बालों और चेहरे की खूबसूरती, अपनाएं एक्‍सपर्ट के ये आसान टिप्‍स

हेयर ग्रोथ 

विटामिन बी 12 और विटामिन ई का बहुत अच्‍छा स्रोत होने के कारण संतरे के छिलके बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। साथ ही वह उस रेट को भी धीमा करते हैं जिससे बाल ग्रे होने लगते हैं।

 

ड्रैंडफ से बचाएं

orange peel for dandruff

अगर आपका स्‍कैल्‍प ड्राई है तो काउंटर से कुछ खरीदने और पैसे बर्बाद करने की बजाय, सिर्फ संतरे के छिलके के पाउडर या फ्रेश छिलके का इस्‍तेमाल करें। इसके लिए छिलके के रसदार हिस्से को धोने के बाद अपने स्कैल्प पर लगाएं। फिर अपने बालों को सूखने दें और इसे धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें जब तक आपको फर्क नजर न आए।

इस तरह से आप भी अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए संतरे के छिलकों को इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हालांकि यह उपाय पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें, क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा अलग तरह की होती है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।