मानसून की बारिश, मौसम में भले ही तरावट ले आए मगर यह मौसम त्वचा के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं होता। खासतौर पर इस मौसम में होन वाली उमस त्वचा के पोर्स को खोल देती है। इस कारण त्वचा मे मुंहासे, ब्लैकहैड्स जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। खासकर जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है, उन्हें इस मौसम में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है। वैसे तो बाजार में ऐसे बहुत से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो खास ओपन पोर्स प्रॉब्लम के लिए होते हैं। मगर आप कुछ होम रेमेडीज अपना कर भी इस समस्या से निजात पा सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी होम रेमेडीज हैं।
एग व्हाइट और नीबू का रस
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको एग व्हाइट और नीबू के रस का फेस मास्क इस्तेमाल करना चहिए। दरअसल, एग व्हाइट ऑयली त्वचा से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालने का काम करता है। इतना ही नहीं अगर एग व्हाइट में नीबू का रस मिला लिया जाए तो यह ओपन पोर्स की समस्या को कम करता है। साथ ही यह त्वचा की रंगत को भी निखारता है और स्किन सेल्स को स्ट्रॉन्ग बनाता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप 1 अंडे को तोड़ कर उसके पीले भाग को अलग कर लें और फिर उसमें आधा नीबू मिलाएं। इस पैक को आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।
Read More:मानसून में चिपचिपाहट के कारण वैक्सिंग नहीं हो पाती तो जानिए ये जरुरी बातें
संतरे के सूखे छिलके औरबादाम का स्क्रब
ओपन पोर्स होने पर उनमें ऑयल भर जाता है जो बाद में पिंपल या फिर ब्लैक हेड्स का रूप ले लेता है। खासतौर पर चेहरे और नाक के आस पास ऐसा ज्यादा होता है। इस समस्या के लिए बेस्ट है कि चेहरे की अच्छी तरह से सफाई की जाए। अगर पोर्स कम करने हैं तो त्वचा पर जमी डेड स्किन की परत लगातार छूटा नी चाहिए। इसके लिए घर पर ही संतरे के सूखे छिलकों और बादाम का पेस्ट तैयार करके लगाएं। यह एक नेचुरल स्क्रब का काम करता है। इसके लिए संतरे के छिलके को धूप में सुखाएं और फिर पीस लें। पीसने के बाद इसमें बादाम का पेस्ट मिलाएं और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। ध्यान रखें कि इस पेस्ट को स्क्रब करते हुए आपको चेहरे को वॉश करना होगा। यह स्क्रब आपके चेहरे के ओपन पोर्स को तो कम करता ही है साथ ही डेड स्किन और ब्लैकहेड्स को भी कम करता है।
दही और बेसन का पेस्ट
इस मौसम में अगर आपको ओपन पोर्स की ज्यादा दिक्कत हो रही है तो आप दही और बेसन का फेस पैक भी लगा सकती हैं। यह फेस पैक आपकी त्वचा को जरूरत भर का मॉइस्चर देगा और चेहरे के पोर्स को बंद कर देगा। साथ ही अगर आपको ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स की प्रॉब्लम है तो इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपको काफी मदद मिलेगी। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 बड़ा चम्मच बेसन और 1 ½ बड़ा चम्मच दही लेकर अच्छे से पेस्ट तैयार करना चाहिए और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा कर छोड़ देना चाहिए इसके बाद चेहरे को साफ पानी वॉश कर के चेहरे पर गुलाब जल लगा लेना चाहिए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों