herzindagi
monsoon facial oily skin inside

मानसून में ऑयली स्किन से हो गई हैं परेशान तो ये फेशियल करवाएं

सबकी स्किन एक जैसी नहीं होती। मानसून में किसी की स्किन चिपचिपी हो जाती है तो किसी की त्वचा पर पिंपल आने लगते हैं। अगर आपकी त्वचा भी मानसून के मौसम में हो रही है खराब तो उसका ध्यान कैसे रखना चाहिए ये जान लें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-06, 18:28 IST

सबकी स्किन एक जैसी नहीं होती। मानसून में किसी की स्किन चिपचिपी हो जाती है तो किसी की त्वचा पर पिंपल आने लगते हैं। अगर आपकी त्वचा भी मानसून के मौसम में हो रही है खराब तो उसका ध्यान कैसे रखना चाहिए ये जान लें। 

मानसून में कौन सा फेशियल करवाएं ये हर महिला का सवाल होता है। अगर आप ये नहीं जानती तो आपको ये भी बता दें कि मौसम बदलते ही स्किन की परेशानियां भी बदलने लगती हैं। यही वजह है कि जो फेशियल आपने मानसून से पहले करवाया था जब आप उसे मानसून के समय करवाती हैं तो आपके चेहरे पर ग्लो नहीं आता। 

अगर आपकी त्वचा ऑयली है और स्किन का ग्लो मानसून में कम हो रहा है तो ब्यूटी एक्सपर्ट रितू धारीवाल बता रही हैं कि आपकी स्किन के लिए कौन सा फेशियल अच्छा रहेगा और क्यों- 

ऑयली स्किन है तो मानसून में कौन सा फेशियल करवाएं 

monsoon facial oily skin inside

Image Courtesy: Shutterstock.com

ऑयली स्किन वाली महिलाओं को मानसून के मौसम में ज्यादा परेशानी होती है। मानसून में हुमस बढ़ जाता है जिससे पसीना बार-बार आता है और त्वचा चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो फिर पिंपल आने में ज्यादा समय नहीं लगता। इतना ही नहीं कई महिलाओं को मानसून में ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की प्रॉब्लम भी होने लगती है। 

ब्यूटी टिप्स 

  • मानसून में अल्कोहल फ्री टोनर यूज़ करें। 
  • धूप में जाने से पहले सिर्फ जैल वाला सनस्क्रीन लोशन ही लगाएं। 


मानसून स्पेशल फेशियल- ऑयली स्किन है को मानसून में पपीते का फेशियल आपकी स्किन के लिए सबसे बेस्ट है। 

  • एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते के पल्प लें
  • 1 चम्मच दही डालें
  • थोड़ा सा एलोवेरा जैल डालें
  • लेवेंडर तेल की 2-3 बूंदे डालकर इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें। 

अब क्रीम की तरह इसे फेशियल करते समय स्किन पर इस्तेमाल करें। पपीता आपका त्वचा पर डी-टेनर की तरह काम करता है और दही लगाने से त्वचा के विषैले पदार्थ दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं डेड स्किन भी साफ हो जाती है। एलोवेला आपकी स्किन को सोफ्ट कर देता है और लेवेंडर का तेल लगाने से त्वचा में नयापन महसूस होता है। 

जिन महिलाओं की स्किन ऑयली है उन्हें खासतौर पर मानसून में पपीते का फेशियल करवाना चाहिए इससे उन्हें काफी फायदा होगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।