ऑलिव ऑयल से बनाएं ये स्पेशल हेयर मास्क, बालों की कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Hair Fall Treatment: अगर वक्त रहते बालों के गिरने की समस्या को नहीं रोका जाता, तो गंजेपन की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में हमारा बताए गए हेयर मास्क मददगार साबित हो सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से लेकर बनाने का तरीका जानते हैं। 

 
Olive oil hair mask for shiny hair in hindi

एक, दो या तीन दिन का नहीं, बल्कि बालों के गिरने की समस्या अब परमानेंट हो गई है....अब वो दिन दूर नहीं है, जब गंजेपन की समस्या पैदा हो जाएगी। यकीनन लगातार बालों का गिरना बहुत बड़ी समस्या है, जिसे अगर वक्त पर नहीं रोका जाता तो दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है। वैसे यह परेशानी किसी एक इंसान की नहीं है, बल्कि अधिकतर लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं।

हालांकि, बाल गिरने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसकी मुख्य किसी गलत शैंपू या हेयर केयर रूटीन की वजह हो सकती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि बालों में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स लगाने की। बालों में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स लगाने का मतलब यह नहीं है कि सिर्फ तेल का इस्तेमाल किया जाए।

ऐसा इसलिए क्योंकि बाल अंदरूनी पोषण तत्व की कमी की वजह से या खारा पानी का इस्तेमाल करने की वजह से भी बाल गिरने लगते हैं। इसके अलावा, हमारे रोजाना के गलत हेयर स्टाइल की वजह से भी बाल बहुत तेजी से पतले होते हैं।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते...लेकिनकोई खास फर्क नहीं पड़ता...। ऐसे में अगर आप झड़ते बालों के लिए आप घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। जैतून का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

ऑलिव ऑयल और अंडे का हेयर

olive oil hair mask for shiny hair

अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो आप ऑलिव ऑयल और अंडे का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में एक अंडे को फेंट को लें। अब इसमें 2-3 चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। फिर बालों को शावर कैप से ढंक लें।

करीब आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। ऑलिव ऑयल और अंडे का कॉम्बिनेशन स्कैल्प से डैंड्रफ हटाने के साथ ही बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में भी मदद करेगा। आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Long Hair:गर्मियों में लंबे बालों की देखभाल करने के 8 आसान उपाय जानें

ऑलिव ऑयल और नींबू का हेयर मास्क

Does olive oil shine hair

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और नींबू का हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं, ऑलिव ऑयल डैंड्रफ हटाने और बालों को मजबूत बनाने में प्रभावी होता है।

इस हेयर मास्क को लगाने से बालों की ड्राइनेस की समस्या भी दूर होगी। इसके लिए आप कटोरी में 2-3 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद बालों में लगाएं। करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1-2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

ऑलिव ऑयल और नारियल तेल का हेयर मास्क

नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया और डैंड्रफ को साफ करने में मदद करते हैं। साथ ही, यह बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत और चमकदार भी बनाता है। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और नारियल तेल का हेयर मास्क लगा सकते हैं।

इसके लिए 2 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब इन दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने बालों में लगाएं और 5 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें। करीब 1 घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने की समस्या भी दूर होगी।

इसे जरूर पढ़ें-हेल्दी बालों के लिए इस तरह इस्तेमाल करें ऑलिव ऑयल

इन टिप्स को करें फॉलो

What hair mask makes hair shiny

  • हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में तेल जरूर लगाएं। जैसे पेड़ों के लिए पानी आवश्यक होता है, ठीक उसी तरह से बालों के लिए तेल बहुत जरूरी होता है।
  • बालों को महीने में एक बाद दूध से कंडीशन करें। यह थोड़ा महंगा ट्रीटमेंट जरूर है, मगर आप जो बाजार में जाकर महंगे केमिकल बेस्‍ड ट्रीटमेंट लेती हैं, उनसे यह बहुत सस्ता है और अधिक असरदार भी है।
  • अपने बालों में आप शहद लगा सकती हैं। हालांकि, यह उपाय ड्राई बालों वाली महिलाओं पर बहुत अधिक असरदार होगा। आप शहद को नारियल के तेल के साथ मिला कर बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं।
  • अपने स्कैल्प में दही और बेसन का स्क्रब तैयार करके लगाएं और स्कैल्प को डीप क्लीन करें। ऐसा करने से हेयर फॉलिकल्स में फंसी गंदगी साफहो जाएगी और बालों में चमक आ जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP