खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए सिर्फ चेहरे का ध्यान ही नहीं बल्कि हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना होता है। क्योंकि कई बार कुछ गलतियां आपकी पर्सनालिटीको खराब कर सकती हैं। ऐसे में चेहरे से लेकर पैर तक हर एक चीज का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप भी अपने हाथ और पैर के नाखूनों से परेशान हैं, तो आपको इनके खराब होने की वजह और केयर करने का तरीका याद होना चाहिए, ताकि आगे से आप इन सब चीजों को लेकर ज्यादा परेशान न हो।
लापरवाही से बचे
ब्यूटी एक्सपर्ट रितेश वर्मा ने बताया कि अगर आपके नाखून भी कुछ महीनों में खराब होने लगते हैं, तो खराब नाखून की वजह आपकी लापरवाही हो सकती है। कई बार हम जल्दबाजी के चक्कर में भाग दौड़ करने लगते हैं और ऐसे में हमारे नाखून किसी चीज से टकरा कर टूट सकते हैं। इससे बचने के लिए आपको जल्दबाजी से बचना चाहिए साथ ही हर हफ्ते में कम से कम आपको एक से दो बार अपने नाखूनों की केयर करनी चाहिए, इन्हें ठीक से साफ कर शेप देना चाहिए। ऐसा करने से आपके नाखून स्वस्थ रहेंगे।
नाखूनों की देखभाल
खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए सिर्फ चेहरे का ध्यान ही नहीं बल्कि हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना होता है। क्योंकि कई बार कुछ गलतियां आपकी पर्सनालिटीको खराब कर सकती हैं। ऐसे में चेहरे से लेकर पैर तक हर एक चीज का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप भी अपने हाथ और पैर के नाखूनों से परेशान हैं, तो आपको इनके खराब होने की वजह और केयर करने का तरीका याद होना चाहिए, ताकि आगे से आप इन सब चीजों को लेकर ज्यादा परेशान न हो।
लापरवाही से बचे
ब्यूटी एक्सपर्ट ने आगे बताया कि अगर सही समय पर नाखूनों की केयर न कि जाएं, तो इससे फंगस होने के भी चांस बढ़ जाते हैं, जिससे बाद में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। खराब नाखून आपकी सुंदरता को फीका कर सकते हैं, ऐसे में नाखूनों की देखभाल के लिए आप एक कटोरे में हल्का गर्म पानी लें, ध्यान रहे पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। अब इस पानी में आप थोड़ा शैम्पू मिलाकर अच्छे से अपने नाखूनों की मसाज करें, इससे राहत मिल सकती हैं। इसके अलावा आप ऑइल मसाज भी कर सकती हैं, इससे आपके नाखून को राहत मिलेगी और ये मजबूत बनेंगे।
यह भी पढ़ें:शादी के मौके पर अपने नाखूनों को देना चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेल आर्ट करें ट्राई
नाखूनों को मॉइस्चराइज करें
इसके अलावा आप नारियल तेल, बादाम तेल और एवोकैडो तेल की मदद से अपने नाखूनों को मॉइस्चराइज करें। ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा और आपके नाखून भी चमकदार बनने के साथ खूबसूरत दिखेंगे। आप विटामिन-ई ऑयल का भी इस्तेमाल नाखून की मसाज के लिए कर सकती हैं। अगर आपकी भी नाखून चबाने की आदत हैं, तो आपको इस आदत को जल्द ही छोड़ देना चाहिए, नहीं तो इससे आपके नाखूनों को नुकसान हो सकता हैं। इन सब के अलावा सबसे जरूरी आपको अपने नाखूनों को हर थोड़े समय में कट करना चाहिए और इनकी सफाई जरूर करें।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
यह भी पढ़ें:क्या नाखून बड़े करने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करना है सही? जानें एक्सपर्ट की राय
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों