शादी में सेलेब्स की तरह बनाना है बाल तो जरूर खरीद लें बालों के ये प्रोडक्ट्स

सेलेब्स को हमेशा शानदार हेयरस्टाइल के साथ देखा जाता है। क्या आपको पता है कि वह इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। 

 

new haircare products

शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आपको भी इस वेडिंग सीजन अपने दोस्त और परिवार के शादी में जाना है तो आपको अपने हेयरस्टाइल पर ध्यान देना चाहिए। आउटफिट कितना भी अच्छा क्यों ना पहन लो अगर सही तरीके से हेयरस्टाइल नहीं किया तो आपको पूरा लुक खराब हो जाता है। वहीं बात सेलेब्स की करें तो वह हमेशा अपने हेयरस्टाइल के कारण किसी भी लुक में खूबसूरत दिखती हैं। ऐसे में अगर आप भी सेलेब्स की तरह हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना है।

सही शैम्पू का करें चयन

बाजार में यू तो कई सारे शैम्पू मिलते हैं। अगर आप सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करती है तो यह आपको बाल को और भी खूबसूरत बना देगे। यह बालों को अच्छे से क्लीन करता है और हेयर को डैमेज होने से भी बचाता है। ऐसे में आपके बाल पतले नहीं लगते हैं। आप चाहे तो अपने बालों के लिए कुछ लग्जरी ब्रांड जैसे की- कैरास्टैट शैंपू या फिर लोरियल का एक्सटेन्सो शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल आप पार्टी में जाने वाले दिन कर सकती है। यह आपकोफिजी बालों को ग्लोइंग बना देगा।

सही कंडीशनर का करें चयन

best hair care product

जिस भी कंपनी का आप शैंपू इस्तेमाल कर रहे हैं उसी कंपनी का आप हेयर कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बेजान और रुखे बालों के लिए कंडीशनर काफी मददगार साबित होता है। यह आपके बालों को मिनटों में साइनिग बना देता है। कैरास्टैट का कंडीशनर या फिर लोरियल का एक्सटेन्सो कंडीशनर भी आप लगा सकती है। इसे बालों के निचले हिस्से में लगातर 10 मिनट रखना होता है। इससे आपके बाल सेलेब्स की तरह ही चमकने लगेगे। कंडीशनर कोऑयली स्कैल्प वाली महिलाओं को नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-Hair Care Tips: चमकदार बाल पाने के लिए अपनाएं ये हेयरकेयर टिप्स

सीरम का इस्तेमाल

बाल धोने के बाद या फिर आप चाहे तो सीरम का इस्तेमाल रोजाना की लाइफ में भी कर सकती हैं। अगर आप सीरम का इस्तेमाल रोजाना करती हैं तो इससे आपके हेयर में चमक बनी रहेगी। सीरम का 2 ड्राप अपने हाथों में ले आप इसे पूरे बालों में लगाएं। बता दें कि शैंपू करने के बाद आपको कंडीशनर का इस्तेमाल करना है इसके बाद आपको सीरम लगाना है। ऐसे सीरम आपको बालों को मजबूत बनाता है। इसका इस्तेमाल आप रोजाना भी कर सकती हैं।

स्प्रे का करें इस्तेमाल

अगर आप कोई खास हेयरस्टाइल बनाना चाहती है और आपके बाल पतले हैं तो आपको हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। हेयरस्टाइल करने के बाद आप इस स्प्रे को लगाती हैं तो आपके बाल जैसे हैं वह वैसे ही रहेंगे। आपके बाल बिलकुल भी खराब नहीं होगे। ऐसे में आपको अपने बालों पर हेयर स्प्रे का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि कैमिकल होने के कारण इसे हमेशा अपने बालों पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपको कही जल्दी जाना है और आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप हेयरस्टाइल बनाने के बाद हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-बालों को रिंस करने के लिए इन तीन तरह के चाय के पानी का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

image credit: instagram aishwarya

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP