बालों को रिंस करने के लिए इन तीन तरह के चाय के पानी का करें इस्तेमाल

अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को स्मूद व शाइनी बनाना चाहती हैं तो इन अलग-अलग चाय के पानी से हेयर रिंस कर सकती हैं।

tea rinse for hairs

जब बालों की केयर करने की बात आती हैं तो अधिकतर महिलाएं ऐसे उपाय अपनाना चाहती हैं, जो घरेलू हों और बालों को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें सिल्की, स्मूद व शाइनी बनाएं। अमूमन महिलाएं अपने हेयर केयर रूटीन में सिर्फ ऑयलिंग या क्लीनिंग को ही तवज्जो देती हैं।

जबकि हेयर रिंस भी बालों की केयर करने का एक प्रभावी तरीका है। हेयर रिंस करने से ना केवल आपके बाल और स्कैल्प को मॉइश्चर मिलता है। बल्कि यह पीएच लेवल और ऑयल को संतुलित करते हैं। इतना ही नहीं, बालों की कई तरह की प्रॉब्लम्स जैसे रूसी व हेयर फॉल से भी मुक्ति दिलाते हैं।

आमतौर पर, एप्पल साइडर विनेगर को हेयर रिंस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपकी किचन में सेब का सिरका खत्म हो गया है तो आप चाय के पानी से भी हेयर रिंस कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चाय के बारे में बता रहे हैं, जो हेयर रिंस के रूप में काम आ सकते हैं-

डैंड्रफ है तो ग्रीन टी से करें हेयर रिंस

green tea

अगर आप इन दिनों डैंड्रफ की समस्या से परेशान है या फिर अपने बालों को एक अच्छी ग्रोथ देना चाहती हैं तो ऐसे में ग्रीन टी का इस्तेमालकरना अच्छा विचार हो सकता है। ग्रीन टी एंटीऑक्सिडेंट रिच है, जो बालों को कई तरह के पोषक तत्व प्रदान करती है। इसमें मौजूद कैफीन बालों के रोम में प्रवेश करता है और विकास को प्रोत्साहित करता है। ग्रीन टी आपके स्कैल्प को पोषण भी देती है और इसे डैंड्रफ, बैक्टीरिया, फंगस और सन डैमेज से बचाती है

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसके इस्तेमाल के लिए 2 कप उबलते पानी में दो ग्रीन टी बैग डालें।
  • इसे गुनगुना होने तक ठंडा होने दें।
  • अब एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • बालों को वॉश करने के बाद इसे इस्तेमाल करें।
  • अब अपने बालों को प्लास्टिक कैप से ढक लें।
  • करीबन 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

बालों की रंगत बनाए रखने के लिए कैमोमाइल टी से करें हेयर रिंस

tea rinse for hair

अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों के कलर को बनाए रखना चाहती हैं तो आपको कैमोमाइल टी से हेयर रिंस करना चाहिए। कैमोमाइल चाय का उपयोग किसी भी बालों के रंग पर किया जा सकता है, लेकिन यह ब्लॉन्ड हेयर के लिए यह एकदम परफेक्ट है। यह आपके हाइलाइट्स को भी बढ़ा देगा। कैमोमाइल टी आपके बालों को कंडीशनरकरने में भी मदद करेगा। काले बालों को गहरा करने के लिए ब्लैक टी और रोजमेरी टी बहुत अच्छी होती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए कैमोमाइल को 2 कप उबलते पानी में 45 मिनट से एक घंटे तक रखें।
  • छान लें और उपयोग करने से पहले इसे ठंडा होने दें।
  • एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें।
  • बालों को वॉश करने के बाद इसे अप्लाई करें।
  • एक या दो घंटे के बाद ठंडे पानी से धो लें।

हेयर फॉल को रोकने के लिए ब्लैक टी से करें हेयर रिंस

black  tea for hairfall

अगर आप बालों के बहुत अधिक झड़ने के कारण परेशान हो रही हैं तो ब्लैक टी से रिंस करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। बालों के झड़ने का मुख्य कारण डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (डीएचटी) नामक हार्मोन है। ब्लैक टी में कैफीन होता है जो डीएचटी को रोकता है। साथ ही ब्लैक टी बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए भी जानी जाती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • 3-4 टी बैग्स और 2 कप उबलते पानी का डालें।
  • उपयोग करने से पहले इसे गुनगुना होने तक ठंडा होने दें।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • अब शैम्पू से बालों को साफ करें।
  • चाय को अपने स्कैल्प पर स्प्रे करें और पूरे बालों में मसाज करें।
  • बालों को प्लास्टिक कैप से ढककर 45 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, ठंडे पानी से बालों को वॉश कर लें।

तो अब आप भी चाय को पीने के साथ-साथ अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और नेचुरल तरीके से अपने बालों को शाइनी व स्मूद बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP