हमारी सुंदरता केवल चेहरे पर ही निर्भर नहीं करती है बल्कि हमारे बाल भी इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए हमें समय-समय पर बालों की देखभाल करते रहना चाहिए। ऐसा जरूरी नहीं है कि मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल किया जाए। हम अपने बालों की देख रेख खुद घर पर कर सकते हैं।
घरेलू नुस्खेहमारी सुंदरता को बढ़ावा देते हैं फिर चाहे वह चेहरे के लिए हो या बालों के लिए। सभी के बाल और स्कैल्प अलग अलग होते हैं। अगर आपके बाल ऑयली हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं ऑयली बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल। जो आपके बालों को मजबूती भी देगा और उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगा।
मुल्तानी मिट्टी से बनाएं हेयर मास्क
मुल्तानी मिट्टी जितनी लाभदायक चेहरे के लिए होती है उतनी ही बालों के लिए भी होती है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ऑयल हटाने के साथ साथ ऑयली बालों के लिए भी फायदेमंद होती है। यह हमारे ऑयली स्कैल्प, डैंड्रफ और रूखे बालों की समस्या को कम करती है।
रीठा का इस्तेमाल काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। यह बालों को मुलायम करता है, हेयर फॉल कम करता है और प्राकृतिक शैम्पू का काम भी करता है। साथ ही दही और गुलाब जल भी हमारे बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-नहीं बढ़ रहे आपके बाल तो ये होममेड हेयर पैक होंगे असरदार
सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी- 3 चम्मच
- रीठा पाउडर- 3 चम्मच(मिनटों में तैयार करें आंवला शिकाकाई पाउडर)
- दही- 2 चम्मच
- गुलाब जल- 2 चम्मच
- पानी- 1 कप
ऐसे बनाएं हेयर पैक
- एक बाउल लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी(मुल्तानी मिट्टी के फायदे) और पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
- मुल्तानी मिट्टी को 2-3 घंटे तक पानी में रहने दे।
- अब इसमें रीठा पाउडर, दही और गुलाब जल डालें और 30-40 मिनट तक वैसे ही छोड़ दें और अच्छे से मिक्स होने दें।
- अब आप तैयार हुए पेस्ट को अपने बालों पर लगा लें।
- 20 मिनट तक इसे अपने बालों पर रहने दें।समय पूरा होने पर बालों को हल्के गुनगुने पानी दे।
नोट-
- अगर आपके बाल ज्यादा लम्बे हैं तो आप सामग्री की क्वांटिटी बढ़ा सकती हैं।
- हफ्ते में 3 बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-इन दो चीजों की मदद से पाएं सफेद बालों से छुटकारा
हम इसी तरह ब्युटी से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों