झड़ते बालों से हैं परेशान तो मिनटों में तैयार करें आंवला शिकाकाई पाउडर

अगर आप रूखे या फिर बेजान बालों से परेशान हैं, तो आप घर पर बना ये पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं। 

How To Make Amla Reetha Shikakai Powder in hindi

How to Make Amla Powder for Hair: आजकल बालों की समस्याओं से हर कोई परेशान हैं और अनियमित खान-पान की वजह से बालों के झड़ने, असमय सफेद हो रहे हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो बाहर के प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं और घरेलू नुस्खे का उपयोग करती हैं।

अगर आप भी कुछ नेचुरल तरीका तलाश रही हैं, तो आप आंवला शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल (Amla Powder Ke Fayde in Hindi) कर सकती हैं और कुछ ही मिनटों में घर पर ही तैयार कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं-

आंवला शिकाकाई पाउडर बनाने का तरीका (How to Make Amla Shikakai Powder for Hair)

Amla powder in hindi

सामग्री-

  • रीठा- 5 से 6
  • शिकाकाई- 5 से 6
  • आंवला- 4 से 5
  • मेथी दाने- 5

बनाने की विधि-

  • घर पर आंवला शिकाकाई बनाने के लिए आप बाजार से आंवला, रीठा, शिकाकाई आदि लेकर आने होंगे।
  • इसके बाद, आपको इन तीनों चीजों को धूप में सुखाना होगा।
  • फिर आप इन चीजों को एक मिक्सी में डालकर पीस लें।

आंवला शिकाकाई इस्तेमाल करने का तरीका (How To Use Amla Shikakai Powder)

amla powder uses for dry hair

सामग्री-

  • आंवला शिकाकाई पाउडर- 1 छोटी कटोरी
  • 1 गिलास- गर्म पानी

यूं करें इस्तेमाल-

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको शिकाकाई पाउडर एक बाउल में निकालना होगा।
  • फिर इसमें एक गर्म कप पानी में मिला लें। (बालों में इन 5 तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है आंवला पाउडर)
  • फिर इस पेस्ट को अच्छी तरह मिला लें और अपने बालों में लगा लें।
  • इसे 1-2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे पानी से धो लें।
  • इससे आपके बाल सुपर शाइनी हो जाएंगे।

आंवला पाउडर के फायदे (Amla Powder Benefits For Hair in Hindi)

amla powder

  • आंवला कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। क्योंकि कई रिसर्च में आंवले को बालों के लिए अच्छा बताया गया है।
  • आंवले की मदद से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है। (बालों को कैसे बनाएं घना और मजबूत)
  • आंवले के लगातार इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
  • आंवले में आयरन मौजूद होता है, जो स्कैल्प हेल्थ को अच्छा कर सकता है।
  • आंवला अगर अन्य नेचुरल हर्ब्स के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो ये काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है।
  • इसमें मौजूद विटामिन-सी ड्राई और डल बालों को शाइनी बना सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP