2020 को भले ही कोरोना काल क्यों न कहा जाए, लेकिन ये साल था कुछ अपनों से जुड़ने का, दूर बैठे लोगों से बातें करने का और एक बार अपनी खूबसूरती को बारीकी से निहारने का। जी हां आपने सही समझा भले ही कोरोना वायरस जैसी बीमारी ने पूरे देश को चुनौतीभरा माहौल क्यों न दिया हो, लेकिन जहां एक तरफ लोगों ने अपने प्रतिरक्षा तंत्र को स्ट्रांग करने के लिए अपनी खान-पान से जुड़ी आदतों को सुधारा, वहीं ब्यूटी से जुड़ी हुई सेल्फ केयर को भी अहमियत दी।
कोरोना काल में लॉकडाउन के समय में भी लोगों ने अपने सौंदर्य को निखारने के लिए कई तरह के नुस्खे और ट्रिक्स आजमाए और कुछ ब्यूटी ट्रेंड्स को बखूबी अपनाया। उन्हीं कुछ ब्यूटी ट्रेंड्स का इस लेख में जिक्र किया जा रहा है जो लोगों ने अपने सौंदर्य में चार चाँद लगाने के लिए साल 2020 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये और इन्हें अप्लाई भी किया।
इसे जरूर पढ़ें :Year 2020: साल 2020 में स्टनिंग दिखने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए गए ये मेकअप ट्रेंड्स
DIY होममेड हेयर कलर
कोरोना काल में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा DIY हेयर कलर। लॉक डाउन में जब सलून बंद थे तब लोगों ने बालों को कलर करने के कई आसान नुस्खे गूगल पर सर्च किये और बालों की खूबसूरती होममेड हेयर कलर से बढ़ाई। DIY कलर बनाने का एक तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 2020 में ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं ये 10 घरेलू नुस्खे, आप भी जरूर ट्राई करें
आवश्यक सामग्री
- चुकंदर का रस-1 कप
- गाजर का रस -1/2 कप
- शहद -2 चम्मच
बनाने का तरीका
- चुकंदर और गाजर दोनों को धोकर छील लें और टुकड़ों में काट लें।
- दोनों को मिक्सर में अच्छी तरह पीसकर फाइन पेस्ट तैयार करें।
- तैयार पेस्ट में शहद मिलाएं और मिश्रण को बालों पर लगा लें।
- इस मिश्रण को बालों की जड़ों से टिप तक अच्छी तरह से लगाएं और 2 घंटे तक लगा रहने दें।
- 2 घंटे बाद बालों को धो लें और शैम्पू (हेयर टाइप के हिसाब से शैम्पू का करें इस्तेमाल )का इस्तेमाल न करें।
- बाल जब सूख जाएं उनमें ऑयलिंग कर लें।
- अगले दिन बालों को शैम्पू से धो सकती हैं।
- इस तरह बालों को बरगंडी कलर दिया जा सकता है।
- बेहतर परिणाम के लिए यह DIY कलर हफ्ते में एक बार बालों में अप्लाई करें।
आसानी से बनाये जाने वाले हेयरस्टाइल्स
हम सब कोरोना काल ज्यादा समय के लिए में घर पर ही थे। इसलिए जब भी बालों के खूबसूरती की बात आई सबसे पहली बात बालों के हेयर स्टाइल की ध्यान में आई। इस समय लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा अपने हेयर स्टाइल के आसान तरीकों को सर्च किया। जिसमें यहां बताए गए कुछ हेयर स्टाइल शामिल थे।
- टॉप नॉट बन
- मेसी बन
- हाई पोनीटेल
- बबल पोनीटेल
- डबल ट्विस्टेड बन
बालों को चेहरे से दूर रखने के तरीके
आमतौर पर देखा जाता है कि जब हमारे बाल चेहरे पर आते हैं तो ये देखने वालों को अच्छे नहीं लगते हैं। खासतौर पर कोरोना काल में लोग इस चीज़ को बिलकुल पसंद नहीं करते हैं कि आपके बाल उड़कर चेहरे पर आएं। इस साल लोगों के सर्च के क्राइटेरिया में ये बात सबसे ऊपर थी कि बालों को किस तरह चेहरे पर बार-बार आने से रोका जाए और कई तरीके सामने आए जैसे-
- कसकर की गई पोनीटेल
- प्लास्टिक क्लिप या हेयर बैंड का इस्तेमाल
- हेड बैंड के साथ खुले बालों की सुरक्षा
- हेयर क्लिप से बालों को रोकना
कोरियन स्किनकेयर
कोरोना काल ने कोरियन स्किनकेयर को भारत की टॉप सर्च ट्रेंड में लाकर खड़ा कर दिया। कोरियन स्किन केयर रूटीन में ये बात मायने नहीं रखती है कि आपके पास कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, बल्कि आपको बस यह समझने की ज़रूरत है कि कौन से उत्पाद आपकी त्वचा के प्रकार के साथ जाएंगे - तैलीय, संवेदनशील या शुष्क। जब आप अपनी त्वचा को बनाए रखने के लिए इस दिनचर्या का पालन करते हैं, तो आपको अपना पूरा दिन अपने स्किन केयर रूटीन के लिए बिताने की आवश्यकता होती है। कोरियन स्किन केयर यहां बताए कुछ बिंदुओं पर केंद्रित होती है।
- ऑयल से चेहरे की सफाई
- टोनर के साथ त्वचा की हाइड्रेटिंग
- शीट मास्क के साथ त्वचा को रिलैक्स करना
- फेस सीरम अप्लाई करना
- आई क्रीम का उपयोग करना
- मॉइस्चराइजर लगाना
- सनस्क्रीन के साथ ब्यूटी रूटीन समाप्त करना
ग्लोइंग स्किन के लिए DIY होममेड फेस मास्क
साल 2020 में जब सबने अपने ब्यूटी रूटीन को फॉलो किया ऐसे में सबसे ज्यादा पसंद किये गए DIY होममेड फेस मास्क। इन सभी फेसमास्क को बनाने के लिए घर में और किचन में आसानी से मिल जाने वाली सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया। सबसे ज्यादा पसंद किया गया अवोकाडो और हल्दी से बना फेस मास्क। इस मास्क को आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो करके घर पर बनाया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री
सामग्री
- अवोकाडो- 1बड़ा चम्मच
- हल्दी -1 /2 छोटा चम्मच
- शहद -1 बड़ा चम्मच
- दही -1 बड़ा चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- सबसे पहले अवोकाडो को काटकर उसका पल्प निकाल लें।
- एक बाउल लें और उसमें अवोकाडो पल्प, हल्दी, शहद और दही लें और अच्छी तरह से मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार कर लें।
- तैयार फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
- लगभग आधे घंटे तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें।
- पैक सूख जाने पर चेहरा पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- इस फेसपैक का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा।
घर पर आईब्रोज़ को कैसे दें आकार
कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान लड़कियों के बीच सबसे ज्यादा चिंता का विषय था अपनी आईब्रोज़ को सही शेप देना। सलून बंद होने की वजह से लड़कियों ने कुछ DIY तरीके गूगल पर सर्च किये जिससे आईब्रोज़ को घर पर ही संवारा जा सके। किसी ने प्लकर से आईब्रोज़ के एक्स्ट्रा बालों को हटाना सीखा तो किसी ने वैक्स से आईब्रोज़ को सही आकार दिया और कोरोना के चुनौतीभरे समय में भी अपनी खूबसूरती को निखार ही लिया। साल 2020 के टॉप सर्च ब्यूटी ट्रेंड्स में से ये सबसे ऊपर रहा कि घर पर आईब्रोज़ को कैसे सही आकार दिया जा सकता है।
पिंक लिपस्टिक शेड्स का रहा ट्रेंड
कोरोना काल में जब घर से निकलना बहुत कम था और चेहरे पर मास्क लगाना हमारी मजबूरी, तब नेचुरल चीज़ों और तरीकों का बोलबाला रहा। यहां तक कि लिपस्टिक के भी नेचुरल शेड्स ही सबसे ज्यादा चलन में रहे। लोगों ने लिपस्टिक के सबसे ज्यादा लाइट कलर ही पसंद किए जिनमें से सबसे ज्यादा पिंक लिपस्टिक के शेड्स को सर्च किया गया और पसंद भी किया गया। जब भी बात होठों को प्राकृतिक रूप देने की आती है तब पिंक शेड को ही प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि होंठों का नेचुरल कलर ही गुलाबी होता है।
ग्लॉसी आई शैडो रहा पहली पसंद
साल 2020 कोरोना काल में जहां मेकअप के नाम पर सबसे ज्यादा स्कोप सिर्फ आँखों के मेकअप का था क्योंकि बाहर निकलने पर मास्क पहनना हमारी मजबूरी था। ऐसे में सबसे ज्यादा पसंद आँखों पर अप्लाई किये जाने वाले ग्लॉसी आईशैडो को किया गया। सभी ने जब भीआंखों को संवारने के लिए आईशैडो के शेड की खोज की तब ग्लॉसी आई शैडो सबसे ऊपर रहा और लोगों की पहली पसंद बना।
इसे जरूर पढ़ें: इन ट्रेंडी आई मेकअप ट्रिक्स से मास्क के साथ भी लग सकती हैं दूसरों से अलग
भले ही साल 2020 कुछ ही दिनों में हमसे विदा लेने वाला है लेकिन इस साल ने कई तरह के नए ब्यूटी ट्रेंड्स को हमारे जीवन का हिस्सा बना दिया और आगे भी ये चलन में रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik, shutter stock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों