फेशियल करते हुए भूल से भी नहीं करनी चाहिए ये पांच गलतियां

अपनी स्किन को पैम्पर करने और उसे ग्लोइंग बनाने के लिए अमूमन हम फेशियल करते हैं। लेकिन फेशियल करते हुए आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

common facial mistakes you should avoid

यूं तो डेली रूटीन में हम स्किन की केयर करने के लिए क्लीनिंग व मॉइश्चराइजिंग आदि के स्टेप्स फॉलो करते हैं। लेकिन वास्तव में सिर्फ क्लीनिंग या मॉइश्चराइजिंग करना ही काफी नहीं होता है।

जरूरी होता है कि आप समय-समय पर अपनी स्किन की अतिरिक्त केयर करें। ऐसे में स्किन फेशियल करना काफी अच्छा माना जाता है। फेशियल से आपकी स्किन डीप क्लीन होती है और इससे आपकी स्किन में एक चमक आती है।

यह सच है कि फेशियल करने से आपकी स्किन को काफी लाभ मिलता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोसेस को सही तरह से भी करें। अक्सर फेशियल करते हुए हम छोटी-छोटी गलतियां करते हैं और इससे आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-

गंदे टूल्स या हाथों का इस्तेमाल करना

facial mistakes

फेशियल करते हुए सबसे पहले स्टेप में हम अपने फेस को क्लीन करते हैं। लेकिन आपके लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। अगर आप एक्सफोलिएशन और मसाज के लिए किसी ब्यूटी टूल्स का इस्तेमाल कर रही हैं या फिर अपने हाथों को ही काम में ला रही हैं तो ऐसे में उसे भी क्लीन करना जरूरी है।

अक्सर हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं और इस तरह चेहरे पर बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: ग्‍लो फेशियल घर पर सिर्फ 20 मिनट में करें

सिर्फ चेहरे पर फोकस करना

focus on face

कई बार जब हम घर पर फेशियल (फेशियल के बाद न करें ये गलतियां) करते हैं तो उस दौरान सिर्फ चेहरे की ही क्लीनिंग करते हैं या फिर मसाज करते हैं। हालांकि, ऐसा करना भी ठीक नहीं है। आपके चेहरे के साथ-साथ गर्दन भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। वास्तव में, चेहरे से अधिक गर्दन पर गंदगी व कालापन होता है। इसलिए जब भी आप फेशियल करवाएं तो चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर ही इसे अवश्य करवाएं।

बहुत हार्श स्क्रब करना

फेशियल के दौरान क्लींजिंग के बाद स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है। अमूमन यह देखने में आता है कि इस दौरान अक्सर हम अपनी स्किन के साथ काफी हार्श हो जाते हैं। हालांकि, ऐसा भी नहीं करना चाहिए।

जब भी आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें तो अपने चेहरे को बहुत जोर से रगड़ने की गलती ना करें। साथ ही, स्किन को बहुत अधिक देर तक भी रगड़ने से बचना चाहिए। इससे आपकी स्किन रूखी व बेजान हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: छोटी आंखें वाले अक्सर करते हैं ये मेकअप मिस्टेक्स

स्टीमिंग को अवॉयड करना

अधिकतर लोग फेशियल के दौरान स्टीम नहीं देते हैं, लेकिन वास्तव में इससे स्किन को बहुत अधिक फायदा मिलता है। स्टीमिंग के कारण आपकी स्किन में कोई भी प्रोडक्ट अधिक बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होता है और आपकी स्किन को अधिक बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। इसलिए, अगर आप फेशियल के बेस्ट रिजल्ट चाहती हैं तो फेस मसाज करने के बाद स्टीमिंग भी अवश्य लें।

प्रोडक्ट को चेक ना करना

not to check product

आज के समय में मार्केट में कई तरह की फेशियल किट मिलती है। अक्सर हम बिना सोचे समझे किसी भी किट को खरीद लाते हैं और उसका इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।

किसी भी फेशियल किट को खरीदने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप व उसकी जरूरतों को समझना चाहिए। साथ ही साथ, प्रोडक्ट के इंग्रीडिएंट व उसकी एक्सपायरी डेट आदि को भी अवश्य चेक करना चाहिए। फेशियल के दौरान अगर आपके प्रोडक्ट सही होंगे तो इससे आपकी स्किन को भी लाभ मिलेगा।

तो अब आप भी फेशियल के दौरान इन छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करें और अपनी स्किन को अधिक बेहतर तरीके से पैम्पर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP