एसेंशियल ऑयल को स्किन पर अप्लाई करते समय भूल से भी ना करें ये मिसटेक्स

एसेंशियल ऑयल को स्किन केयर के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन जब आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स से बचना चाहिए। 

mistakes to avoid while applying essential oil on skin pic

जब भी स्किन की केयर की बात होती है तो हम सभी उसमें ऑयल को जरूर शामिल करते हैं। फेशियल ऑयल के अलावा एसेंशियल ऑयल भी स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। जब आप इन्हें अपनी स्किन पर अप्लाई करते हैं तो इससे स्किन को मॉइश्चराइजेशन और हाइड्रेशन मिलता है। जिससे आपकी स्किन अधिक खूबसूरत व हेल्दी नजर आती है। इतना ही नहीं, यह आपकी स्किन को शांत करता है और साथ ही साथ, स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को भी दूर करता है।

एसेंशियल ऑयल स्किन की इलास्टिसिटी को इंप्रूव करने और रिंकल्स व फाइन लाइन्स की अपीयरेंस को कम करने में भी मददगार है। आप अपने स्किन केयर रूटीन में लैवेंडर ऑयल से लेकर कैमोमाइल ऑयल, लेमन ऑयल, टी ट्री ऑयल आदि को शामिल कर सकती हैं। हालांकि, जब आप एसेंशियल ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाती हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको एसेंशियल ऑयल को स्किन पर अप्लाई करने से जुड़ी कुछ मिसटेक्स के बारे में बता रही हैं-

Common essential oil mistakes

गंदी स्किन पर एसेंशियल ऑयल लगाना

कई बार लोग ध्यान नहीं देते हैं और अपनी स्किन को क्लीन किए बिना ही एसेंशियल ऑयल अप्लाई करते हैं। हालांकि, आपको इस गलती से बचना चाहिए। जब भी आप एसेंशियल ऑयल को स्किन पर अप्लाई करें तो हमेशा पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह साफ करें। यह सुनिश्चित करें कि स्किन पर किसी तरह की गंदगी या मेकअप ना हो।

Essential oil skin care tips

एसेंशियल ऑयल को डायलूट ना करना

कई बार लोग एसेंशियल ऑयल को सीधे अपनी स्किन पर अप्लाई कर लेते हैं और उन्हें डायलूट नहीं करते हैं। यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है और आपको स्किन में इरिटेशन या एलर्जी हो सकती हैं। इसलिए आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आप एसेंशियल ऑयल को किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल, जोजोबा, या बादाम तेल के साथ मिक्स करके अप्लाई करें। आप एक चम्मच कैरियर ऑयल में एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।

Applying essential oils on skin

पैच टेस्ट ना करना

कई बार लोग बिना सोचे-समझे अपनी पूरी स्किन पर एसेंशियल ऑयल को अप्लाई करते हैं, जबकि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप पहली बार एसेंशियल ऑयल लगा रही हैं या फिर किसी नए एसेंशियल ऑयल को इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको पहले एक छोटे से एरिया पर पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इससे आपको यह पता चलेगा कि इससे आपकी स्किन में जलन या किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन तो नहीं हो रहा है।

जरूरत से ज्यादा ऑयल लगाना

यह सच है कि एसेंशियल ऑयल स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं, लेकिन आपको फिर भी इसका इस्तेमाल संयम तरीके से करना चाहिए। जब आप इसका इस्तेमाल बहुत अधिक करते हैं तो इससे आपकी स्किन पर नेगेटिव रिएक्शन हो सकता है। इसलिए, आप अपनी स्किन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एसेंशियल ऑयल को अप्लाई करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP