हम सभी के घर में दूध आता है और उसमें मलाई भी जमती है। आमतौर पर लोग उस मलाई से पकवान या घी आदि बना लेते हैं। हालांकि, मलाई सेहत और स्वाद में अच्छी होने के साथ ही सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। खासतौर पर होली खेलने के बाद कई लोगों की त्वचा खुरदरी और रूखी-सूखी हो जाती है। ऐसे में होली का मजा लेने के बाद हमारी त्वचा को सजा जैसी मिल जाती है। ऐसी स्थिति में हम कहीं जा नहीं पाते हैं। वहीं, देखभाल नहीं करने पर यह स्थिति दर्दनाक भी हो सकती है।
ऐसे में मलाई का प्रयोग आपको बहुत फायदा पहुंचा सकता है। खासतौर पर अगर आप फ्रिज से निकली ठंडी मलाई को चेहरे पर लगाती हैं, तो त्वचा में कोमलता के साथ ही ग्लो भी आ जाता है। किस तरह की त्वचा पर मलाई का प्रयोग किस प्रकार से करना है, इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की है। वह कहती हैं, " मलाई में फैटी एसिड होता है, जो त्वचा को मुलायम और चिकना बनाता है। होली के रंगों में केमिकल होता है, जिससे त्वचा फटी-फटी सी हो जाती है। हालांकि, आप मलाई लगाकर इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- वर्किंग वुमेन के लिए बेस्ट है ये स्किन केयर रूटीन, हर दिन दिखेंगी फ्रेश और खूबसूरत
इसे जरूर पढ़ें-त्वचा को फ्रेश रखने के लिए घर पर 15 मिनट में बनाएं ये कूलिंग स्प्रे, जानें फायदे
होली के बाद त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी होती है। बाजार में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं, जो कभी-कभी त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मलाई एक प्राकृतिक, सुरक्षित और प्रभावी विकल्प है। यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है और आसानी से उपलब्ध होती है।
नोट - ऊपर बताए गए नुस्खों का प्रयोग बिना पैच टेस्ट के न करें।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।