हम सभी के घर में दूध आता है और उसमें मलाई भी जमती है। आमतौर पर लोग उस मलाई से पकवान या घी आदि बना लेते हैं।हालांकि, मलाई सेहत और स्वाद में अच्छी होने के साथ ही सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। खासतौर पर होली खेलने के बाद कई लोगों की त्वचा खुरदरी और रूखी-सूखी हो जाती है। ऐसे में होली का मजा लेने के बाद हमारी त्वचा को सजा जैसी मिल जाती है।ऐसी स्थिति में हम कहीं जा नहीं पाते हैं। वहीं, देखभाल नहीं करने पर यह स्थिति दर्दनाक भी हो सकती है।
ऐसे में मलाई का प्रयोग आपको बहुत फायदा पहुंचा सकता है। खासतौर पर अगर आप फ्रिज से निकली ठंडी मलाई को चेहरे पर लगाती हैं, तो त्वचा में कोमलता के साथ ही ग्लो भी आ जाता है। किस तरह की त्वचा पर मलाई का प्रयोग किस प्रकार से करना है, इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की है। वह कहती हैं, " मलाई में फैटी एसिड होता है, जो त्वचा को मुलायम और चिकना बनाता है। होली के रंगों में केमिकल होता है, जिससे त्वचा फटी-फटी सी हो जाती है। हालांकि, आप मलाई लगाकर इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
मुंहासे वाली त्वचा के लिए मलाई का प्रयोग
सामग्री:
- 1 छोटा चम्मच मलाई
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
विधि:
- एक कटोरी में मलाई और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिला लें।
- इस मिश्रण को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें।
- इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और एक साफ तौलिए से थपथपा कर सुखाएं।
फायदे:
- मलाई और एलोवेरा का मिश्रण त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और मुंहासों की समस्या को कम करने में मदद करता है।
- यह मास्क त्वचा में तेल के संतुलन को बनाए रखता है और अतिरिक्त सीबम उत्पादन को कम करता है।
- होली के रंगों के कारण होने वाली लालिमा और जलन को शांत करता है।
ड्राई स्किन के लिए मलाई का प्रयोग
सामग्री:
- 1 छोटा चम्मच मलाई
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि:
- मलाई और शहद को अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
- इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- त्वचा को तौलिए से हल्के हाथों से पोछेंऔर मॉइस्चराइजर लगा लें।
फायदे:
- शहद और मलाई का मिश्रण त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और रूखेपन को दूर करता है।
- यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाता है।
- होली के रंगों से हुई त्वचा की क्षति को ठीक करने में मदद करता है।
ऑयली स्किन के लिए मलाई का प्रयोग
सामग्री:
- 1 छोटा चम्मच मलाई
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि:
- मलाई और नींबू का रस मिलाकर एक पतला मिश्रण तैयार करें।
- इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
- 10-15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
फायदे:
- नींबू का रस त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है और मलाई त्वचा को संतुलित नमी प्रदान करती है।
- यह मिश्रण त्वचा के डेड सेल्स को हटाकर उसे साफ और फ्रेश बनाता है।
- नींबू में मौजूद विटामिन-सी त्वचा की रंगत को निखारता है और उसे टैनिंग से बचाता है।
होली के बाद त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी होती है। बाजार में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं, जो कभी-कभी त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मलाई एक प्राकृतिक, सुरक्षित और प्रभावी विकल्प है। यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है और आसानी से उपलब्ध होती है।
नोट - ऊपर बताए गए नुस्खों का प्रयोग बिना पैच टेस्ट के न करें।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों