गर्मियों में इन मेकअप टिप्स की मदद से टी-जोन को बना सकती हैं ऑयल फ्री

मेकअप करने से पहले आपको त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपकी त्वचा हेल्दी नहीं होगी तो आपका मेकअप खूबसूरत नजर नहीं आएगा।

easy makeup tips to make t zone oil free

हम सभी मेकअप करना काफी पसंद करते हैं। वहीं इसके लिए हमें मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स भी आसानी से आपको मिल जाएंगे। वहीं मेकअप करने के लिए प्रोडक्ट्स का चुनाव भी स्किन टाइप के हिसाब से किया जाता है। स्किन टाइप की बात करें तो गर्मियों के मौसम में अक्सर हमारे चेहरे का टी-जोन एरिया ऑयली रहता है, जिसके कारण हमारे चेहरे की त्वचा काफी चिपचिपी नजर आने लगती है। वहीं मेकअप करने के बाद ये तेल ऊपर से नजर भी आने लगता है।

हालांकि टी-जोन ऑयली होना आम बात है और ओपन पोर्स के कारण टी-जोन ऑयली नजर आता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो करने के बाद आपके चेहरे पर मेकअप के बाद ऑयल नजर नहीं आएगा।

सिलिकॉन प्राइमर

silicon primer

ऑयली स्किन बेहद चिपचिपी होती है और इसके लिए सिलिकॉन बेस वाले प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें कि सिलिकॉन बेस प्राइमर केवल आप टी-जोन एरिया पर ही इस्तेमाल करें और इसकी केवल एक ड्राप ही लें। बचे हुए चेहरे की जगहों के लिए आप स्किन टाइप के हिसाब से कोई भी प्राइमर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :गर्मियों में इस तरह करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट

लूज पाउडर

अगर आपके चेहरे का टी-जोन ऑयली रहता है तो आपको चेहरे पर लगे हर लिक्विड या क्रीम प्रोडक्ट को लूज पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर की मदद से सेट कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप इसके लिए कम से कम क्वांटिटी में ही प्रोडक्ट को लें ताकि पाउडर आसानी से चेहरे की त्वचा पर सेट हो सके। वहीं अगर कुछ समय बाद फिर से चेहरे के टी-जोन ऑयली नजर आता है तो आप कॉम्पैक्ट पाउडर की मदद ले सकती हैं।

setting powder

मैट फाउंडेशन

ऑयली स्किन के लिए आप ड्युई फाउंडेशन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्युई फाउंडेशन में भरपूर मात्रा में ऑयल मौजूद होता है। इसलिए आप चेहरे के टी-जोन के लिए मैट फाउंडेशन का चुनाव कर सकती हैं और अपने मेकअप लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

foundation tips

इसे भी पढ़ें :Sunburn को चुटकियों में दूर करने के लिए ये easy और घरेलू नुस्खे अपनाएं

सेटिंग स्प्रे

आखिर में मेकअप को सेट करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं सेटिंग स्प्रे का चुनाव आप स्किन के हिसाब से ही करें। ध्यान रहे कि आप सेटिंग स्प्रे को आंखों से बचाकर ही चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP