वैलेंटाइन डे के खास मौके पर कपल डिनर डेट का प्लान करते हैं और इस दौरान महिलाएं खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। इस डिनर डेट के लिए महिलाएं बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं ताकि वो खूबसूरत नजर आए। लेकिन, अगर आप इस आउटफिट में अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप की कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए डिनर डेट के दौरान चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।
सही फाउंडेशन का करें चुनाव
अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आए तो आप अपने स्किन टोन के अनुसार, फाउंडेशन का चुनाव करें। फाउंडेशन को ज्यादा चेहरे पर न लगाएं। इसे डॉट की तरह चेहरे गर्दन पर अप्लाई करे और मसाज करते हुए अप्लाई करें।
पतला आईलाइनर करें अप्लाई
अट्रैक्टिव लुक के लिए आप आँखों पर आप पतला ब्लैक आईलाइनर लगाएं। इसी के साथ हल्का मस्कारा भी अप्लाई लगाएं।
आइब्रो को करें सेट
डिनर डेट के दौरान आप आइब्रो परफेक्ट होन जरूरी है और इसे आप पेंसिल की मदद से सेट करें। वहीं आईब्रो नैचुरल लगे इसके लिए आप आइब्रो पर पेंसिल डार्क तरह से अप्लाई न करें।
ब्लश का करें इस्तेमाल
चेहरे खिला-खिला नजर आए साथ ही आपका चेहरा ग्लो करें इसके लिए आप ब्लश का इस्तेमाल करें और हल्का सा टच नाक की टिप पर भी दें।
लाइट कलर की लिपस्टिक के करें चुनाव
अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आप अपने आउटफिट के हिसाब से लाइट कलर की लिपस्टिक का चुनाव करें। इस तरह की लिपस्टिक में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:चेहरे के बाद गर्दन पर मेकअप करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
इन टिप्स की मदद से आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं, साथ ही पार्टी या फंक्शन में पार्लर में पैसे खर्च किए बिना खूबसूरत लग सकती हैं। आपको ये तरीके कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Image credit-her zindagi/freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों