मौसम बदलते ही बदलें मेकअप का तरीका, एक्‍सपर्ट से जानें ब्‍यूटी टिप्‍स

ब्रश एंड ब्‍लशर की फाउडर कोमल अग्रवाल बता रही हैं कि कैसे बदलते मौसम में स्किन प्रॉब्‍लम्‍स से निजात पाकर आप खूबसूरत और सबसे अलग दिख सकती हैं।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-11, 16:18 IST
changing weather beauty main

मौसम में बदलाव महिलाओं के चेहरे के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। क्‍योंकि मौसम के बदलाव के साथ महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ महिलाओं की स्किन बहुत ज्‍यादा ड्राई हो जाती है तो कुछ के चेहरे पर धब्‍बों का होना बहुत आम है। लेकिन आप परेशान ना हो क्‍योंकि ब्रश एंड ब्‍लशर की फाउडर कोमल अग्रवाल बता रही हैं कि कैसे बदलते मौसम में इन परेशानियों से निजात पाएं और खूबसूरत और सबसे अलग दिखें। जी हां अब समय आ गया है कि आप अपना स्किन केयर रूटिन बदलें और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी बदलाव लाएं।

changing weather beauty inside

बदलते मौसम से बदलें ब्‍यूटी टिप्‍स

  • माइल्‍ड फेस वॉश से अपने चेहरे को प्रतिदिन दो बार धोएं। हर दो दिन में कम से कम एक बार क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजिंग करें।
  • इस बदलते मौसम में वाटरफ्रूफ और स्‍मज फ्री मेकअप करने की कोशिश करें।
  • सिर्फ पतले आईलाइनर का इस्‍तेमाल करें, आई शैडो के लिए पस्‍टेल, पिंक, क्रीमी कलर शैडो या न्‍यूड शेड्स का इस्‍तेमाल करें। यह निश्‍चित करें कि ब्‍लेंडिंग सही हो।
  • अगर आप नॉर्मल ब्‍लैक कलर के आईलाइनर से बोर हो चुकी हैं तो बदलते मौसम में दूसरे कलर जैसे नीला, हरा आदि जैसे रंगों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

changing weather beauty inside

  • अगर किसी का चेहरा ऑयली हैं तो उन्‍हें टोनर और गुलाब जल का इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • नैचुरल दिखने में अब मौसम किसी तरह की बाधा नहीं है। यही क्रीम की जगह पाउडर के इस्‍तेमाल करने का सही समय है।
  • अगर आप ब्‍लूशेस के शौकीन हैं तो गहरे रंगों की जगह पर हल्‍के रंगों को प्राथमिकता दें।
  • अच्‍छा आई ब्रो आपके चेहरे को आकर्षक बनाता है तो इसके आकार को मैंटेन करने के लिए आइब्रो पेंसिल या किसी अन्‍य ब्रो फिलिंग कलर का इस्‍तेमाल करें।
  • इस मानसून के मौसम में साफ्ट न्‍यूड लिप शेड्स का इस्‍तेमाल करें।

changing weather beauty inside

  • चेहरे की चमक सदाबहार होनी चाहिए। आप हल्‍के और सूक्ष्‍म हाइलाइटर का इस्‍तेमाल करें।
  • इस मौसम में बाल जल्‍द ही ऑयल हो जाते हैं तो डैंड्रफ और इचिंग से बचने के लिए माइल्‍ड शैम्‍पू का इस्‍तेमाल हर एक दिन के बाद एक दिन करें।
  • बालों का स्‍टाइल नॉर्मल रखें।
  • इस मौसम में हेयर कलर का चुनाव समझदारी से करें, जैसे रोज गोल्‍ड, डेनिम ब्‍लू वाइन।
  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए रेगुलर ट्रिमिंग करवाएं।

तो देर किस बात की आप भी मौसम में बदलाव के साथ इन टिप्‍स को आजमाएं और खूबसूरत बन जाएं।
All image courtesy: Imagebazar.com

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP