अगर आप चाहती हैं कि हर कोई आपको ‘गुलाबी कली’ के नाम से बुलाए तो आपको अपने रूटीन में गुलाब को शामिल करना होगा। गुलाब जल हो या फिर गुलाब का फूल आप किसी को भी अपने रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं।
गुलाब का फूल दिखने में जितना सुंदर होता है, उतनी ही मनमोहक होती है इस फूल की खुशबू लेकिन यदि आप इस फूल को खाना शुरू कर दें तो होगा सोने पर सुहागा। गुलाब का फूल सिर्फ एक फूल नहीं है बल्कि यह एक बहुत ही उम्दाा किस्म की दवाई भी है।
गुलाब की पत्तियों से आपको हेल्थ और ब्यूटी दोनों तरह से फायदा मिलता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको कैसे गुलाब को अपने रूटीन में शामिल करना है।
दिन की शुरुआत गुलाब के साथ
अगर आप अपने दिन की शुरुआत ताजगी के साथ करना चाहती हैं तो आप सुबह गुलाब की पंखुरियों की चाय पी सकती हैं और आप इसे बनाते टाइम इसमें शहद भी मिला सकती हैं।
गुलाब से कीजिए स्नान
अगर आपको टेंशन ज्यादा होती है तो आप पानी में गुलाब की पंखुरियां डालकर इस पानी से नहा सकती हैं। ऐसा करने से आपका तनाव कम हो जाएगा। गुलाब के पानी से नहाने से आपकी ब्यूटी में भी चारचांद लगेंगे। पुराने समय में राजाओं की रानिया गुलाब जल से नहाया करती थीं जिससे उनकी त्व चा हरदम दमकती रहती थी।
गुलाब से बनाए चेहरे को ग्लोइंग
आप गुलाब के इस्तेमाल से अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकती हैं। देसी गुलाब की पंखुरियां खाने से चेहरे के साथ-साथ पूरी बॉडी ग्लो करती है। मतलब यह हुआ कि पूरी बॉडी को ग्लोइंग बनाने के लिए किसी पार्लर में जाकर हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है।
गुलाब की खासियत
गुलाब का फूल दिखने में जितना सुंदर होता है, उतनी ही मनमोहक होती है इस फूल की खुशबू लेकिन यदि आप इस फूल को खाना शुरू कर दें तो होगा सोने पर सुहागा। गुलाब का फूल सिर्फ एक फूल नहीं है बल्कि यह एक बहुत ही उम्दाा किस्म की दवाई भी है।
गुलाब के औषधीय गुण पेट के विकार मिटाते हैं। गुलाब के फूल का रस, सौंफ का रस और पुदीने का रस मिलाकर रख लीजिए। इसकी 4 बूंद पानी में मिलाकर पीने से पेट के रोग खत्म होते हैं। खाना खाने के बाद 2 चम्मच गुलकंद की खाएं इससे आप पेट के रोग से बची रहेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों