herzindagi
easy makeup tips for sweat proof look

इन टिप्स को अपनाएं, स्वेट-प्रूफ मेकअप पाएं

मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग और स्वेट प्रूफ रहे इसके लिए स्किन केयर पर ध्यान देना चाहिए। त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करने के बाद ही किसी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। 
Editorial
Updated:- 2023-02-24, 17:18 IST

मौसम के अनुसार त्वचा पर मेकअप किया जाता है। गर्मी का मौसम आने वाला है। ऐसे में आपको केवल स्किन केयर ही नहीं मेकअप रूटीन पर भी ध्यान देना चाहिए। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि गर्मी के दौरान पसीना आता है, जिसके कारण मेकअप आसानी से खराब हो जाता है। गर्मियों में केकी फाउंडेशन, स्मज्ड आईलाइनर, स्टिकी लिप्स और शाइनी फोरहेड मेकअप से जुड़ी आम समस्याएं हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने मेकअप लुक को स्वेटप्रूफ बना सकती हैं।

सबसे पहले करें ये काम

त्वचा पर मेकअप लगाने से पहले आपको स्किन को साफ करना चाहिए। इसके लिए ऑयल कंट्रोल क्लींजर का इस्तेमाल करें। फेस क्लीन करने के बाद पीएच बैलेंस टोनर लगाएं। अब अपने चेहरे पर जेल या वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। आखिर में त्वचा पर सनस्क्रीन का उपयोग करें। यह स्टेप्स आपको हमेशा फॉलो करना चाहिए। ऐसा करने से आपका मेकअप लुक परफेक्ट दिखेगा।

मैटिफाइंग प्राइमर का करें इस्तेमाल

primer usesक्या आप बिना प्राइमर लगाए ही मेकअप करती हैं? अगर हां, तो यह एक अलग आदत है। मेकअप का पहला स्टेप ही प्राइमर का इस्तेमाल करना है। साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपकी स्किन पर कौन-सा प्राइमर सूट करेगा।

मेकअप करने के लिए सही प्राइमर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। प्राइमर के उपयोग से मेकअप का बेस अच्छा बनता है। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में। चेहरे पर सिलिकॉन और जेल बेस्ड प्राइमर लगाएं। यह स्किन को मैटिफाइंग लुक देगा। यह प्राइमर लाइटवेट होते हैं, जिनका उपयोग करना आसान होता है। अपनी हथेली पर थोड़ा सा प्राइमर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो एक-दो बार रब भी कर सकती हैं। ऐसा करने से यह स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाएगा।

ये प्रोडक्ट्स लगाएं

आपने वॉटरप्रूफ मेकअप के बारे में जरूर सुना होगा? वॉटरप्रूफ मेकअप पसीने और पानी से खराब नहीं होता है। बाजार में आपको वॉटरप्रूफ मेकअप का सारा सामान मिल जाएगा। इसमें मस्कारा से लेकर लाइनर तक शामिल है।

इस बात का खास ध्यान रखें कि रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव जरूर करें, क्योंकि यह कॉमेडोजेनिक नेचर के होते हैं।

इसे भी पढ़ें:टिप्स जो आपके चेहरे के मेकअप को रखेंगे पूरे दिन फ्रेश

डीप पिग्मेंट प्रोडक्ट्स को कहें नो

गर्मियों के मौसम में डीप पिग्मेंट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बजाय शीर, पेस्टल कलर्स से अपने लुक को इन्हांस करें। इससे आपके फेस को नेचुरल लुक मिलेगा। खासतौर पर आई और लिप मेकअप के लिए शीर प्रोडक्ट्स चुनें। (आसान मेकअप टिप्स)

इसे भी पढ़ें:परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

ऐसे करें आई मेकअप

eye makeupआई मेकअप भी मायने रखता है। गर्मी में पसीना पलकों पर जम सकता है, जिससे पलके ड्राई और क्लंपी दिखती हैं। आई मेकअप करने से पहले पलकों को साफ कर लें। इसके लिए आप मेकअप वाइप का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब टॉप पर आईशैडो प्राइमर लगाएं। क्लीन लुक के लिए एंगल्ड ब्रश अच्छा ऑप्शन है।

सेटिंग स्प्रे

why we use setting sprayमेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहता है। अगर आप टच अप की जरूरत है तो अपने बैग में पाउडर और स्प्रे रखें। इसके उपयोग से आपका चेहरा ऑयली नहीं दिखेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।