उम्र का असर त्वचा पर पड़ता है। इसलिए हमें अपनी उम्र को देखकर ही स्किन पर चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। खासतौर पर मेकअप का। अगर आपकी उम्र 40 के पार हो चुकी है तो बेहद सोच समझकर मेकअप करें। थोड़ी सी भी गलती आपका पुरा लुक खराब कर सकती है। कुछ मेकअप टिप्स हैं, जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
क्रीमी फाउंडेशन का करें इस्तेमाल
अगर आपकी उम्र 40 से ज्यादा है तो आपको ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिनका टेक्सचर क्रीमी हो। खासतौर पर फाउंडेशन। बाजार में आपको क्रीमी टेक्सचर में कई फाउंडेशन मिल जाएंगे। यह आसानी से स्किन में अब्जॉर्ब हो जाते हैं, जिससे यह पता नहीं चलता कि आपने मेकअप किया है। वहीं लिक्विड फाउंडेशन में हाइड्रेटिंग इंग्रीडियट्स होते हैं। बढ़ती उम्र में लाइट फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
पाउडर फाउंडेशन फाइन लाइन्स और रिंकल्स में इकट्ठा हो जाता है, जिससे सारा ध्यान इन्हीं पर आ सकता है। इसलिए भूलकर पर पाउडर वाले फाउडेंशन का उपयोग न करें। इससे न केवल आपका लुक खराब हो जाएगा बल्कि आप उम्र से ज्यादा बढ़ी नजर आने लगेंगी।
आंखों पर दें खास ध्यान
ऐसा कहा जाता है कि आंखों से उम्र का पता चलता है। इसलिए 40 के बाद आपको अपनी आंखों की खूबसूरती पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस उम्र में आंखों के नीचे फाइन लाइन्स आने लगती है और लैशेज कम हो जाती है। आंखों को जीवंत बनाने के लिए आपको मैट आइशैडो लगाना चाहिए। लाइट कलर्स के आईशैडो ही चुनें। डार्क कलर आपको भद्दा दिखा सकते हैं। ब्लैक आईलाइनर के बजाय अन्य वॉर्म कलर्स ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें:50 की उम्र में 40 का दिखना है तो अपनाएं ये 5 मेकअप टिप्स
ब्लशर दिखाएगा कमाल
बढ़ती उम्र में हाईलाइटर्स और ब्लश बेहद काम आते हैं। इनके इस्तेमाल से चेहरे का कॉम्प्लेक्शन निखर जाता है। इसके लिए सही ब्लश चुनना बेहद जरूरी है। अन्यथा आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी नजर आएंगी। क्रीमी ब्लश का उपयोग करें। केवल ब्लश लगाने से ही आप अपने लुक को ग्लोइंग बना सकती हैं। (ब्लश का इस्तेमाल करने के तरीके)
इसे भी पढ़ें:Makeup Tips : 40 वर्षीय महिलाएं इस तरह से करें बेस मेकअप
कलर करेक्टर भी है जरूरी
अक्सर कई महिलाएं ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं। खासतौर पर बढ़ती उम्र में मेकअप से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में कलर करेक्टर आपके काम आएगा। इसके इस्तेमाल से ज्यादा मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे स्किन की रेडनेस और डार्कनेस कम होती है। (कलर करेक्टर के फायदे)
कलर करेक्टर भी स्किन टाइप के अनुसार खरीदने चाहिए। डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं को ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। मीडियम स्किन टोन के लिए पीच, फेयर और लाइट स्किन के लिए पिंक करेक्टर का उपयोग करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- स्किन को हाइड्रेट रखें। इससे आपकी त्वचा पर ग्लो बना रहेगा।
- त्वचा पर केमिकल का इस्तेमाल न करें। वह प्रोडक्ट्स खरीदें जो नेचुरल चीजों से बने हो।
- रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करना न भूलें।
- अपने स्किन केयर रूटीन में सीरम, मॉइश्चराइजर और पैक जरूर शामिल करें।
- त्वचा पर लोकल प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें। इससे स्किन डैमेज हो जाती है।
- रोजाना मेकअप न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों