मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक्स को री-क्रिएट भी करते हैं। वहीं मौसम के बदलने से त्वचा के टेक्सचर में भी बदलाव नजर आने लगता है। ऐसे में बढ़ती गर्मी के मौसम में त्वचा ऑयली होने लगती है।
ऑयली स्किन पर मेकअप करने के बाद अक्सर त्वचा चिपचिपी नजर आने लगती है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऑयली स्किन पर मेकअप करने के कुछ आसान टिप्स जो आपकी स्किन को फ्रेश लुक देने में मदद करेगी।
ऑयली स्किन के लिए मैट प्रोडक्ट्स बेस्ट हैं ड्युई?
वैसे तो कुछ तकनीक को बदलकर आप किसी भी तरह के प्रोडक्ट को किसी भी तरह की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप बिगिनर हैं तो एक्सपेरिमेंट करने से थोड़ा बचाव करें। ऑयली स्किन के लिए आप कोशिश करें कि मैट फार्मूला प्रोडक्ट्स को चुनें। मैट प्रोडक्ट्स चेहरे के नेचुरल ऑयल को भी छुपाने और फ्लॉलेस लुक देने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: ऑयली स्किन है तो इन 5 स्टेप्स में पूरा करें मेकअप
ऑयली स्किन के लिए क्रीम प्रोडक्ट्स चुनें या पाउडर?
ऑयली स्किन के लिए कोशिश करें कि आप क्रीम और लिक्विड की जगह पर पाउडर वाले प्रोडक्ट्स को चुनें। पाउडर वाले प्रोडक्ट्स मेकअप को एक जगह सेट रखने में मदद करेंगे। साथ ही, पाउडर प्रोडक्ट्स लॉन्ग-लास्टिंग भी रहते हैं। वहीं क्रीम और लिक्विड प्रोडक्ट्स में मौजूद तत्व स्किन पर अलग से चमकते हुए दिखाई देने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें:स्मोकी आई मेकअप करते समय न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है आपका पूरा लुक
ऑयली स्किन को फ्रेश लुक देने के लिए क्या करें?
ऑयली स्किन को फ्रेश लुक देने के लिए आप ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स की जगह वॉटर बेस वाले मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनें। ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स में ज्यादातर फाउंडेशन और कंसीलर जैसे प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल इसमें लाइट वेट फार्मूला वाले कई हाइड्रेटेड मेकअप प्रोडक्ट्स की भी वेरायटी आपको देखने को मिल जाएगी।
अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों