सर्दियों में रखना है स्किन का ख्याल तो ना करें इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

अगर आप अपनी स्किन से प्यार करती हैं तो विंटर में आपको इन मेकअप प्रोडक्ट्स को अवॉयड करना चाहिए।  

Winter makeup products in hindi

अमूमन महिलाएं अपनी स्किन की खूबसूरती को और भी अधिक एन्हॉन्स करने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। मेकअप के जरिए वे कई अलग-अलग तरह के लुक्स क्रिएट करती हैं। हालांकि, सिर्फ मेकअप अप्लाई करके ही आप अपने लुक को अधिक ब्यूटीफुल नहीं बना सकती हैं। इसके लिए सबसे जरूरी व पहला स्टेप होता है कि आप सही मेकअप प्रोडक्ट का चयन करें।

मेकअप प्रोडक्ट्स का चयन कई बातों पर निर्भर करता है। इसमें आपको अपनी स्किन टोन के अलावा मौसम का भी विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए। चूंकि अब विंटर का मौसम है तो उसी को ध्यान में रखते हुए आप मेकअप प्रोडक्ट्स को सलेक्ट करें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट बता रही हैं कि आपको विंटर में किन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए-

ना लगाएं वाटर बेस्ड फाउंडेशन

Do not apply water based foundation

आजकल मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन अवेलेबल हैं। लेकिन महिलाएं फाउंडेशन खरीदते समय केवल उसके शेड पर ही ध्यान देती हैं। हालांकि, आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप विंटर में वाटर बेस्ड फाउंडेशन ना लगाएं। इस मौसम के लिए मूस बेस्ड फाउंडेशन या फिर ऑयल बेस्ड फाउंडेशन लगाना ज्यादा अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए ये टिप्‍स अपनाएं

ना लगाएं लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक

लिपस्टिक किसी भी लड़की या महिला के ओवर ऑल लुक को एकदम से बदल देती हैं। आजकल महिलाएं मार्केट में मिलने वाली लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक को इस्तेमाल करना काफी पसंद करती हैं। लेकिन विंटर के मौसम में इनका इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। दरअसल, यह लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक लंबे समय तक चलती तो हैं, लेकिन यह आपके लिप्स को काफी र्ड्राइ बना देती हैं। इसके अलावा, मैट लिपस्टिक को भी विंटर में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इनमें ऑयल बिल्कुल भी नहीं होता है। आप इसके स्थान पर क्रीम बेस्ड लिपस्टिक या फिर टिंट का इस्तेमाल करें।(मेकअप प्रॉडक्ट्स को इस तरह करें सैनिटाइज)

ना लगाएं कॉम्पैक्ट

Do not apply compact

यूं तो मेकअप करते हुए हमेशा ही महिलाएं कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन विंटर में आपको कॉम्पैक्ट या लूज पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। विंटर में स्किन पहले से ही काफी रूखी होती है और अगर इस स्थिति में स्किन पर कॉम्पैक्ट लगाया जाए तो इससे स्किन का रूखापन और भी अधिक बढ़ जाती है। हालांकि, अगर आपकी स्किन काफी ऑयली है और अगर आपको लग रहा है कि आपकी स्किन पर ऑयल आ गया है तो आप बेहद ही कम मात्रा में कॉम्पैक्ट स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।

ना लगाएं पाउडर आईशैडो

Do not apply powder eyeshadow

विंटर में अगर आप अपने आई मेकअप को एकदम परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आपको पाउडर आईशैडो लगाने से बचना चाहिए। दरअसल, इस मौसम में जब आप पाउडर आईशैडो को लगाती हैं तो इससे आपकी स्किन और भी ज्यादा फ्लेकी नजर आती है। इसके स्थान पर आप क्रीम बेस्ड आईशैडो अप्लाई करें। साथ ही इसे लगाते समय आप यह भी ध्यान रखें कि आप बेहद कम क्वालिंटी में आई मेकअप प्रोडक्ट लें और उसे अच्छी तरह ब्लेंड करें, ताकि आईलिड पर क्रीजलाइन नजर ना आए।(आईशैडो लगाने के टिप्‍स)

इसे भी पढ़ें-ये आसान टिप्स आपके बेस मेकअप को बनाएंगी सर्दियों में भी क्रीजलेस

makeup product you should avoid in winter by beauty expert

ना लगाएं बहुत ऑयली क्रीम

बहुत सी महिलाएं विंटर में मेकअप करते हुए बहुत अधिक ऑयली क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनकी स्किन में नमी बनी रहती है। जबकि ऐसा नहीं है। जब आप बहुत अधिक ऑयली क्रीम स्किन पर लगाती हैं तो इससे बाहर निकलने पर आपकी स्किन पर पॉल्यूशन व गंदगी जमा होती जाती है। इसलिए आप विंटर में मेकअप के दौरान बहुत अधिक चिपचिपी क्रीम का इस्तेमाल ना करें।(ऑयली स्किन मेकअप टिप्स )

तो अब आप भी अपनी विंटर मेकअप किट में से इन मेकअप प्रोडक्ट्स को बाहर कर दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP