शहनाज हुसैन से जानें ट्रैवलिंग के लिए किन कपड़ों और मेकअप प्रोडक्ट्स की होती है जरूरत

अगर आप कहीं वेकेशन का प्लान कर रही हैं तो आपका यह जानना जरूरी है कि  किन कपड़ों और मेकअप प्रोडक्टस को पैक करना है। 

makeup and clothes you need for travel

ट्रैवलिंग के लिए जाते समय मेकअप और कपड़े सबसे ज्यादा जरूरी चीजें होती हैं। हालांकि, यह दोनों चीजें आपकी ट्रैवल वेकेशन पर भी निर्भर करती हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जिनके बगैर ट्रिप अधूरी हो सकती है। आज इस आर्टिकल शहनाज हुसैन आपको बताएंगी कि अपने ट्रैवल बैग में आपको क्या-क्या रखना चाहिए।

नाइट मेकअप के लिए चीजें

things you need for vacationरात के लिए मेकअप की खास जरूरत पड़ती है। रात में रोशनी की ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए डार्क शेड्स वाले लिपस्टिक, ब्लश-ऑन, आई-शैडो और मस्कारा रखें। अगर आप इंस्टेंट ग्लैमर्स दिखना चाहती हैं तो एक हेयर-पीस ले जाएं। परफ्यूम रखना न भूलें।

सामान्य मेकअप का सामान

अपने मेकअप किट में एक आई-पेंसिल, काजल स्टिक और लिपस्टिक का शेड रखें जिसका इस्तेमाल आप दिन में कर सकती हैं। लिप ग्लॉस भी एक अच्छा ऑप्शन है। आई मेकअप जो आसानी से स्मज हो जाता है, ट्रैवलर्स के लिए नहीं है। आपको प्रेस्ड पाउडर (कॉम्पैक्ट) और पाउडर ब्लश-ऑन की भी आवश्यकता होगी। (आसान मेकअप टिप्स)

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

expert tips on what you need for tripब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात की जाए तो बिना सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर के आप ज्यादा देर तक धूप में सर्वाइव नहीं कर पाएंगी। इसलिए इन दो चीजों को रखना न भूलें। खातसौर पर पानी के किनारे और बर्फ वाली जगह पर धूप ज्यादा होती है। अगर आप आधे घंटे से ज्यादा धूप में रहते हैं तो सनस्क्रीन दोबारा लगाएं। यानी आप जहां भी जाएं अपने साथ सनस्क्रीन रखें।

धूप, हवा, गर्मी या ठंड के संपर्क में आने से वास्तव में त्वचा शुष्क हो सकती है। यहां तक कि जलन और सेंसिटिविटी भी हो सकती है। इसके अलावा क्लींजर भी जरूरी है। क्लींजर की मदद से आप अपने फेस को साफ रख पाएंगी। अपनी त्वचा को भी रोजाना मॉइस्चराइज़ करें, ताकि आप नमी के नुकसान की भरपाई कर सकें।

इसे भी पढ़ें:ट्रैवल के दौरान इस तरह रखें अपना और अपनी त्वचा का ख्याल, शहनाज हुसैन बता रही हैं जरूरी टिप्स

पहाड़ और बीच के लिए आउटफिट्स

clothes you need for vacationअगर आप किसी साइट सीइंग, बीच या पहाड़ों पर छुट्टी मनाने जा रही हैं तो कॉस्मैटिक और वॉर्डरोब से जुड़ी जरूरतें अलग-अलग होंगी। कंफर्ट पर ध्यान दें। बीच पर जाने का प्लान है तो कैजुअल रिंकल-फ्री कपड़े जैसे टी-शर्ट, जींस, स्कर्ट, सलवार, लाइटवेट शूज, स्कार्फ, सनग्लास होने चाहिए।

इस बात का ध्यान रखें कि कई बार आपको बाहर जाकर काफी चलना पड़ सकता है। इसलिए आपको हील्स के बजाय फ्लैट्स फुटवियर रखें। इसके साथ ही एक ऐसा न्यूट्रल इवनिंग पर्स रखें जो आपके हर आउटफिट के साथ मैच करे। बैग आपके लुक में फिनिशिंग टच जोड़ने का काम करेगा।

अगर आप किसी बड़े सिटी में जा रही हैं, वहां जाकर लोगों से मिलने का प्लान है तो आपके पास कुछ अच्छे कपड़े और एक्सेसरीज होने चाहिए। आपको अपने साथ ऐसे आउटफिट्स कैरी करने चाहिए जो न ज्यादा कैजुअल हों और न ही ज्यादा ड्रेसी। (जानें सही स्किन केयर रूटीन)

टिशू पेपर रखना है जरूरी

वेकेशन पर टिशू पेपर आपके बेहद काम आएगा। अगर आपकी स्किन ऑयली है और या मौसम गर्म और नम है तो आपको प्री-मॉइश्चराइज टिश्यू की आवश्यकता है। जब आप बाहर जाएं तो अपनी त्वचा को साफ और तरोताजा करने के लिए इन्हें अपने हैंडबैग में रखें। इनके अलावा डियोड्रेंट और टैल्कम पाउडर लें।

(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्‍यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP