माधुरी दीक्षित उन बॉलीवुड Divas में से एक हैं जिनकी ब्यूटी को टाइमलेस कहा जाता है। किसी भी इवेंट में, किसी भी मौके पर माधुरी का ड्रेसिंग सेंस और उनका मेकअप बिलकुल परफेक्ट होता है। माधुरी की स्टाइलिंग बहुत खास है और ऐसे में क्यों न हम उनके आई मेकअप लुक्स से कुछ इंस्पिरेशन ले लें। करवा चौथ 2020 आने वाला है और ऐसे में माधुरी के आई मेकअप लुक्स परफेक्ट साबित हो सकते हैं।
आज हम आपको माधुरी के 5 लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं बल्कि वो किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मैच कर सकते हैं। आप चाहें किसी भी रंग का कपड़ा पहन रही हों, माधुरी के इन पांच लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं और यकीनन ये आपको पसंद भी आएंगे। तो चलिए बताते हैं कुछ आपको इन लुक्स के बारे में।
1. माधुरी दीक्षित का स्मोकी आई लुक
माधुरी दीक्षित ने इस तस्वीर में स्मोकी आई लुक को रीडिफाइन किया है। उनकी ब्राउन आइब्रोज बहुत ही अच्छे से सेट की गई हैं और अगर आपको भी इस तरह का लुक चाहिए तो ये कुछ टिप्स आपके काम आएंगे-
- सबसे पहले आंखों में प्राइमर और लूज पाउडर लगाएं ताकि पसीना न आए
- अब न्यूट्रल आई शैडो को अपनी आईलिड्स पर लगाएं ताकि उन्हें बेहतर शेप मिले
- एंगुलर ब्रश की मदद से थोड़ा सा फाउंडेशन क्रीज पर लगाएं
- अब ब्राउन आई शैडो की मदद से स्मोकी आई लुक लेने की कोशिश करें,आंखों के आउटर कॉर्नर पर बहुत ज्यादा शैडो न लगाएं
- ये होने के बाद ब्लैक या ब्राउन काजल पेंसिल से अपनी आंखों को डिटेलिंग दें
- अंत में लाइनर और मस्कारा लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें- सावधानी से करें आई मेकअप और अपनी आंखों को इंफेक्शन से बचाएं
2. माधुरी दीक्षित का सॉफ्ट आई लुक
वैसे तो माधुरी दीक्षित की आंखें खुद ही बोलती हैं, लेकिन अगर बात करें इस तस्वीर में उनके आई मेकअप की तो वो भी बोल रहा है। माधुरी के साथ एक बात हमेशा देखी जा सकती है कि वो अपनी आंखों में बहुत बोल्ड मेकअप तो नहीं करतीं, लेकिन वो अपनी आईब्रोज को हमेशा डिफाइन रखती हैं। इस तरह का लुक पाने के लिए कुछ टिप्स जो आपकी मदद करेंगे-
- आंखों पर प्राइमर लगाएं, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस्ड प्राइमर लगाएं
- अगर आपके डार्क सर्कल हैं तो आप उन्हें कलर करेक्टर से ठीक करें और लूज पाउडर लगाएं
- अब न्यूड ब्राउन आईशैडो के साथ आंखों को डिफाइन करने की कोशिश करें
- यहां थोड़ा सा गोल्ड आईशैडो भी लगाएं जो आंखों के आउटर कॉर्नर पर रहेगा और इसे ब्लेंड करें जिससे लुक एक जैसा आए
- इस तरह के लुक में बहुत मोटा लाइनर न लगाएं, लेकिन विंग्ड लुक कर सकते हैं
- आईब्रोज को ब्राउन शैडो पेंसिल से भरें
3. माधुरी दीक्षित का बोल्ड आई मेकअप
माधुरी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर लेती हैं तो क्यों न करवा चौथ पर आप भी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें। अब हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी टिप्स जो माधुरी के इस लुक को अचीव करने में आपकी मदद करेंगे।
- आखों में प्राइमर और लूज पाउडर लगाएं। प्राइमर का चुनाव अपनी स्किन के हिसाब से करें
- डार्क सर्कल के लिए कलर करेक्टर का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इतने बोल्ड आई मेकअप के साथ सबका ध्यान आपकी आंखों पर ही जाएगा
- यहां बेस के लिए थोड़ा डार्क ब्राउन आई शैडो लगाएं
- शिमर ऐसा न लगाएं जो चेहरे पर गिरे। आप किसी अच्छे ब्रांड का आई शैडो किट इस्तेमाल करें
- शिमर आईलिड्स पर ज्यादा और आउटर आई पर थोड़ा हल्का होना चाहिए
- अंत में मोटा लाइनर और मस्कारा जरूर लगाएं। आईब्रो के लिए डार्क ब्राउन शेड का इस्तेमाल करें
इसे जरूर पढ़ें- आई मेकअप को बनाना है खास, ट्राई करें कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड
4. माधुरी दीक्षित का रोज गोल्ड आई लुक
माधुरी दीक्षित की टाइमलेस ब्यूटी हर रंग में निखरती है, लेकिन रोज गोल्ड आई लुक उनपर कुछ ज्यादा ही अच्छा लगता है। अगर आप इस तरह का लुक अपनाना चाहती हैं तो कुछ टिप्स आपके काम आ सकती हैं।
- सबसे पहले अंडर आई और अपर आईलिड को अच्छे से प्राइमर से कवर करें और फिर लूज पाउडर लगाएं
- इसके बाद ब्राउन काजल को अपनी वॉटर लाइन पर लगाएं और उसे ही ब्रश से स्मज करें ताकि स्मोकी लुक आए
- इसे रोज गोल्ड शैडो के साथ स्मज करें
- आंखों के ऊपर भी आईलाइनर के तौर पर उसी काजल पेंसिल को इस्तेमाल करें जिसे पहले किया था
- आंखों पर थिक मस्कारा लगाएं
5. माधुरी दीक्षित का न्यूड आई मेकअप
न्यूड मेकअप वैसे भी बहुत अच्छा लगता है और माधुरी के इस लुक को अगर आपको करवा चौथ पर करना हो तो ये और भी बेहतर लगेगा। कुछ टिप्स जो आपके काम आएंगे-
- प्राइमर न भूलें
- न्यूड मेकअप के लिए ब्राउन या लाइट ऑरेंज शेड का आईशैडो बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है
- काजल को ब्लैक रखें जिससे आंखें बड़ी दिखेंगी
- आईब्रो पेसिंल का इस्तेमाल जरूर करें
- आंखों पर लाइट मस्कारा लगाएं
ये सभी लुक्स आप अपनी आंखों के शेप के हिसाब से थोड़े चेंज भी कर सकती हैं मसलन आईशैडो कलर बदल लें या फिर आईब्रो पेंसिंल और काजल का रंग थोड़ा चेंज कर लें, किसी में विंग्ड लाइनर लगा लें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों