चौबीस घंटे बिज़ी रहने के बाद आपको समय ही नहीं मिलता कि आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकें ऐसे में ना तो आप फेस पैक बनाने जैसे झंझट में फंसना चाहती हैं और ना कि कोई ऐसा ट्रीटमेंट लेना चाहती हैं जिसमें ज्यादा समय लगे। ऐसे में आप अपनी स्किन को लीची के साफ कर सकती हैं।
हालांकि मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट मिलते हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा आराम आपको सिर्फ फ्रिज में रखी लीची से आता है। लीची खाने से ही नहीं बल्कि लगाने से भी त्वचा पर चमक आती है। आप अपनी त्वचा पर ही नहीं बल्कि अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए उन पर भी लीची का इस्तेमाल कर सकती हैं। लीची एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जिस वजह से इसे स्किन पर लगाने से झुर्रिया नहीं आती। गर्मियों में आपको अपनी स्किन और बालों पर लीची का इस्तेमाल कैसे करना है आप ये भी जान लें।
लीची लगाने से दूर होगा सनबर्न
Image Courtesy: HerZindagi
धूप में जाते ही आपकी स्किन पर टैनिंग हो जाती है। त्वचा का काला रंग किसी को पसंद नहीं होता ऐसे में सनबर्न को दूर करने के लिए खासकर महिलाएं ना जाने क्या-क्या उपाय करती हैं लेकिन आप भी अगर उन्ही की तरह सनबर्न से परेशान हैं तो आप सिर्फ लीची के पल्प को निकाले उसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स करके आप उसे त्वचा के उस हिस्से पर लगा लें जहां पर सनबर्न हुआ है। फिर आप इसे लगाकर कम से कम आधे से एक घंटा बैठिए और फिर इसे आप पानी से धो लें। आप हफ्ते में 1-2 बार ऐसे करेंगी तो आपकी त्वचा का सनबर्न दूर हो जाएगा और चमकदार त्वचा ही नज़र आएगी।
Read more:इस वीकेंड घर बैठे मुफ्त में करें गोल्ड फेशियल और बचाएं हजारों रुपये
उम्र से पहले आने वाली लकीरों को रोकने के लिए
Image Courtesy: HerZindagi
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि लीची में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है इसलिए इसे खाने और लगाने से आपकी त्वचा पर आने वाली उम्र की लकीरें काफी समय तक नहीं आती। 2 लीची लें उनका गुदा निकाल लें एक केला लें और दोनों के अच्छी तरह के कटोरी में डालकर मिक्स कर लें। फिर आप इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। जब ये पैक सूखने लगे तब आप इसें पानी से धो लें। महीना भर आप ऐसे ही लीची का अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करें। आप धीरे-धीरे देखेंगी कि उम्र से पहले आ रही आपके चेहरे की लकीरें दूर होने लगेंगी। इतना ही नहीं चेहरे के दाग धब्बे भी गायब हो जाएंगें।
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए गर्मियों में लगाएं लीची
Image Courtesy: HerZindagi
गर्मियों में आप अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लीची को अपनी त्वचा पर लगाएं। स्मूथ स्किन चाहिए तो आप गर्मियों में स्किन पर लीची का इस्तेमाल कर सकती हैं ऐसा करने से डल और सूखी त्वचा पर निखार आता है। हाथ से लीची को पीस कर इसका जूस निकाल लें। इस जूस को स्किन पर लगाएं 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर आप इसे धो लें। बस आपकी खिली खिली स्मूथ त्वचा देखकर आप खुश हो जाएंगी। हालांकि लीची का जूस मीठा और चिपचिपा होता है लेकिन 10 मिनट के लिए अगर आप को इसे लगाने से आराम मिलता है तो इसमें बुराई ही क्या है।
बालों की ग्रोथ के लिए लीची लगाएं
Image Courtesy: HerZindagi
अगर आपके बाल काफी झड़ रहे हैं तो आप अपने बालों पर लीची लगाएं इससे आपके झड़ते बाल ठीक होने लगेंगे। क्योंकि लीती में कॉपर होता है इसलिए इसे लगाने से बालों को फायदा मिलता है। आप 2 चम्मच लीची का जूस लें 2 चम्मच एलोवेरा का जूस लें दोनों को मिक्स करें और फिर बालों की जड़ो पर इसे लगा लें। इसे लगाने के बाद मिनट भर के लिए आप इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर बालों पर शैंपू लगाकर आप उन्हें धो लें आपको थोड़े दिनों में झड़ते बालों से राहत मिलेगी और बालों में ग्रोथ नज़र आने लगेगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों