मेरा रंग सांवला है और इसीलिए अपनी स्किन टोन के अनुसार मुझे लिपस्टिक शेड पसंद करने में काफी वक्त लगता है। बहुत ज्यादा चटख और भड़कीले रंग मेरे स्किन टोन पर नहीं फबते। अभी तक मैंने ब्राउन, रेड और मरून जैसे शेड्स अपने लिप्स के लिए ट्राई किए हैं, लेकिन लाइट शेड वाली लिपस्टिक बहुत कम लीं, क्योंकि मैं जो भी लाइट शेड वाली लिपस्टिक लीं, वे मुझ पर सूट नहीं कर रही थीं। इस बार मैंने एक्सपेरिमेंट के तौर पर Lotus Make-up Proedit Silk Touch Matte Lip Color Nude Nature SM01 ट्राई करने की सोची। यह लिपस्टिक शेड टोन में लाइट है और चेहरे को डिफरेंट लुक दे देता है। वैसे आजकल न्यूज कलर्स ट्रेंड में भी हैं। बॉलीवुड की बड़ी चर्चित एक्ट्रेसेसे से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स तक सभी न्यूज शेड वाली लिपस्टिक्स यूज करते नजर आते हैं। मेरे लिए इस लिपस्टिक को यूज करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में चर्चा करने से पहले आइए जानते हैं कि कंपनी इस प्रॉडक्ट के बारे में क्या दावा करती है।
यह लिपस्टिक चॉकलेट ब्राउन कलर की पैकेजिंग में आती है। लिपस्टिक भी चॉकलेट ब्राउन कलर में ही आती है, जिसमें बाहर से उसका शेड पता नहीं चलता, लेकिन इस पर लिपस्टिक का कोड SM 01 Nude Nature साफ लिखा होता है, जिससे इसका कलर पहचाना जा सकता है। इस लिपस्टिक की पैकेजिंग काफी मजबूत है, इसीलिए इसे आसानी से ट्रैवलिंग के दौरान कैरी किया जा सकता है।
यह लिपस्टिक सॉफ्ट और क्रीमी टैक्शचर की है। शिया और ऑलिव बटर की खूबियों वाली इस लिपस्टिक को लगाने के बाद पूरी तरह से स्मूद लुक मिलता है।
इसकी एमआरपी 695 रुपये है। लेकिन ऑनलाइन खरीदने पर यह लिपस्टिक सस्ते दामों में खरीदी जा सकती है। इस लिपस्टिक को घर बैठे आकर्षक दाम में यहां से पाएं।
कीमत थोड़ी ज्यादा है
इस लिपस्टिक को लगाने से पहले मुझे लग रहा था कि यह मेरी स्किन टोन को सूट नहीं करेगी। लेकिन जब मैंने इसे लगाया तो यह कलर मुझ पर सूट कर रहा था। इस लिपस्टिक को आसानी से लगाया जा सकता है। होठों पर लगाए जाने के दौरान यह काफी ज्यादा सॉफ्ट फील होती है। मैंने इस लिपस्टिक के दो स्ट्रोक लगाए। इस लिपस्टिक का पिगमेंटेशन मुझे काफी अच्छा लगा। इस लिपस्टिक को लगाते हुए होठों पर किसी तरह के पैच नहीं बने और पूरी तरह से स्मूद लुक मिला। होठों के किनारे तक लिपस्टिक को फैलाने में भी मुझे किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं हुई। मेरे लिप्स काफी ज्यादा ड्राई हैं और अक्सर लिपस्टिक लगाने के बाद मुझे ड्राईनेस फील होती है, लेकिन इस लिपस्टिक को लगाने के बाद काफी देर तक मुझे होठों पर ड्राईनेस फील नहीं हुई। यह लिपस्टिक मेरे होठों पर 6 घंटे तक आराम से टिकी रही। खाना खाने और चाय पीने के बाद भी इसका कलर हल्का नहीं पड़ा। रोजाना के ऑफिस लुक या किसी प्रोफेशनल मीट में हिस्सा लेने के लिए यह लिप कलर पूरी तरह से परफेक्ट है। इस लिपस्टिक में वे सभी खूबियां हैं, जो लिपस्टिक लगाने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं। लेकिन इतनी खूबियों के साथ इस लिपस्टिक के दाम बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। इस लिपस्टिक को घर बैठे यहां से पाएं।
यह लिपस्टिक होठों को सॉफ्ट लुक देती है और इसका कलर काफी इंटेंस है। यह कलर सांवले से लेकर फेयर कलर तक सभी स्किन टोन को सूट करता है। ड्राई होठों वाली महिलाओं के लिए यह लिपस्टिक काफी अच्छी है। इस लिपस्टिक को लगाना भी बेहद आसान है। हालांकि इसके दाम थोड़े ज्यादा हैं, लेकिन इसकी खूबियों को देखते हुए इसका खर्च उठाया जा सकता है।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।