Lakme 9 to 5 Primer + Matte Lip Color, MR11 Berry Base का रिव्यू: HZ Tried & Tested

Lakme 9 to 5 Primer Plus Matte Lip Color, MR11 Berry Base लिपस्टिक देती है लिप्स को अट्रैक्टिव लुक, पढ़िए मेरा रिव्यू।

lakme   primer plus matt hz product review main

अपनी मेकअप किट में मैं ऐसे लिपशेड्स पसंद करती हूं, जो सोबर दिखें और अट्रैक्टिव लुक भी दें। मेरा कॉम्प्लेक्शन सांवला है और मुझ पर ज्यादा भड़कीले रंग सूट नहीं करते। इसीलिए मैं लिपस्टिक के शेड्स चुनते हुए काफी ज्यादा सावधानी बरतती हूं। मुझे अक्सर मरून रेड और ब्राउन शेड वाली लिपस्टिक्स अच्छी लगती हैं, क्योंकि ये मेरी स्किन टोन के हिसाब से मुझ पर काफी सूट करती हैं। मैंने लैक्मे के मॉश्चराइजर से लेकर काजल और लिपस्टिक तक हर तरह के प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल किए हैं और इनका एक्सपीरियंस अच्छा रहा है। इसे देखते हुए मैंने पिछले महीने कॉस्मेटिक्स की खरीदारी करते हुए मैंने Lakme 9 to 5 Primer with Matte Lip Color, MR11 Berry Base लिपस्टिक खरीदी। इसका शेड मुझे अट्रैक्टिव लगा। इसे टेस्टर लगाते हुए हुए मुझे काफी अच्छा फील हुआ और जब मैंने इसे लगाना शुरू किया तो मुझे अपना ऑफिस लुक बदला-बदला सा नजर आने लगा। इसे लगाने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में जानने से पहले आइए जान लेते हैं कि कंपनी इस प्रॉडक्ट के बारे में क्या दावा करती है।

lakme   primer plus matt hz tried and tested

लिपस्टिक का दावा

  • 12 घंटे टिकती है
  • कंफर्टेबल मैट फिनिश देती है
  • इसमें इनबिल्ट प्राइमर होता है
  • स्मूद और कंफर्टेबल एप्लीकेशन
  • कई वैराएटी के शेड में उपलब्ध है
  • इंटेंस मैट फिनिश और वाइब्रेंट लुक

कीमत

इस लिपस्टिक की कीमत बाजार में ₹500.00 है, लेकिन अगर आप घर बैठे सस्ते दामों पर पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। स्पेशल ऑफर के तहत यह आपको सिर्फ ₹349.00 में मिल जाएगी।

क्वांटिटी

3.6 g

इसे जरूर पढ़ें: अट्रैक्टिव लुक के लिए ऑफिस बैग में मेकअप की ये 5 चीजें जरूर रखें

पैकेजिंग

beige colour packaging lakme   primer plus matt

यह लिपस्टिक Pale pink कलर के पैक में आती है और इसका लुक बेज कलर का है। इस लिपस्टिक पर MR11 Berry Base लिखा होता है, जिससे इसके कलर की पहचान करना आसान हो जाता है। हालांकि इसके बाहरी लुक से लिपस्टिक का कलर नहीं पहचाना जा सकता। लेकिन इसकी ढक्कन काफी मजबूती से बंद हो जाता है, इसीलिए इसे ट्रेवलिंग के दौरान आसानी से कैरी किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:Lakme Eyeconic Kajal, Deep Black से आंखों को मिलता है खूबसूरत लुक:HZ Tried & Tested

टेक्शचर और कलर

lakme   primer plus matt swatch

इस लिपस्टिक का टेक्शचर काफी स्मूद है और यह इंटेंस कलर देता है। इसे लगाने के बाद लिप्स पूरी तरह से हाइलाइटेड नजर आते हैं।

मेरा एक्सपीरियंस

इस लिपस्टिक को लगाने का मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है। यह लिपस्टिक लिक्विड लिपस्टिक की तरह होठों पर काफी सॉफ्ट फील देती है और उन्हें ड्राई नहीं करती। यह लिपस्टिक लगाने के बाद मैट फिनिश देती है। यह लिपस्टिक होठों के किनारों तक आसानी से लगाई जा सकती है। इस लिपस्टिक के स्मज होने की समस्या भी नहीं आती।हालांकि यह लिपस्टिक 12 घंटों तक टिके रहने का दावा करती है, लेकिन इस्तेमाल करने पर 6 घंटे तक स्मूद लुक देती है। अगर लाइट स्नैक्स लिए जाएं तो इसका लुक ठीक रहता है और यह 7 घंटे तक भी चल जाती है, लेकिन खाना खाने के बाद यह इसका रंग थोड़ा फीका हो जाता है। ऐसे में इसका एक स्ट्रोक और अप्लाई करने की जरूरत महसूस होती है। इस लिपस्टिक को लगाने हुए हल्की सी खुशबू आती है, जो सूदिंग लगती है। इस लिपस्टिक का कलर चटख रंग वाली ड्रेसेस के साथ भी मेल खाता है और यह रोजमर्रा के कैजुअल लुक को भी अच्छी तरह से कॉम्प्लीमेंट करती है। मेरी होंठ जल्दी सूख जाते हैं, इसीलिए मैं लिपस्टिक लगाते हुए पहले हल्की सी वैसलीन भी अप्लाई करती हूं। जिन महिलाओं को मेरी तरह होंठ जल्दी ड्राई होने की समस्या महसूस होती है, वे भी इस लिपस्टिक के लुक को ज्यादा देर तक मेंटेन रखने के लिए वैसलीन का प्रयोग कर सकती हैं।

ये हैं फायदे

  • यह लिपस्टिक स्मूद और वाइब्रेंट लुक देती है
  • मैट फिनिश देती है
  • इनबिल्ट प्राइमर से स्मूद लुक मिलता है
  • इसे लगाना बहुत आसान है
  • यह लिपस्टिक कई शेड्स में उपलब्ध है

नुकसान

  • लिपस्टिक के अन्य ब्रांड्स की तुलना में थोड़ा महंगा है
  • खाना खाने के बाद लिपस्टिक का रंग थोड़ा हल्का हो जाता है।

निष्कर्ष

इस लिपस्टिक का शेड काफी अट्रैक्टिव है। यह लगाने के बाद 6 घंटों तक स्मूद लुक देती है, हालांकि खाना खाने के बाद इसे फिर से अप्लाई करने की जरूरत महसूस होती है। हालांकि यह लिपस्टिक बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड्स की तुलना में थोड़ी महंगी है, लेकिन इसे लगाने के बाद लुक वाकई निखर जाता है। चाहें ट्रडीशनल ड्रेसेस पहनी जाएं या फिर मॉडर्न, इस लिपस्टिक का कलर हर तरह की ड्रेसेस को कॉम्प्लीमेंट करता है। कुल मिलाकर मुझे इस लिपस्टिक का कलर अच्छा लगा है और मैं इसे दोबारा आजमाना चाहूंगी।

स्टार रेटिंग

4/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP