लिप्स को एक्सफोलिएट करते समय इन बातों को करेंगी इग्नोर, तो बाद में होगा पछतावा

अगर आप अपने लिप्स को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के लिए एक्सफोलिएट कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
image

जिस तरह हमारी स्किन को केयरिंग व पैम्परिंग की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह लिप्स पर भी अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए। लिप्स के रूखेपन को दूर करने और उसे नेचुरल तरीके से सॉफ्ट बनाने के लिए समय-समय पर एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। अक्सर हम इसे आसान मानते हैं, लेकिन अगर लिप्स को सही तरह से एक्सफोलिएट ना किया जाए तो इससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। यह भी हो सकता है कि इससे होंठ और भी ज्यादा रूखे हो जाएं या आपको उनमें दर्द हो।
अक्सर यह देखने में आता है कि होंठों को एक्सफोलिएट करते समय लोग अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं।

मसलन, बार-बार स्क्रब करना, गलत उत्पादों का इस्तेमाल करना या बहुत ज़्यादा रूखे तरीके से एक्सफोलिएट करना आदि। यह कुछ ऐसी गलतियां हैं जो लिप्स को काफी डैमेज कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको लिप्स को एक्सफोलिएट करते समय की जाने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रही हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-

हर दूसरे दिन एक्सफोलिएट करना

How to get smooth lips without damage

होंठों को एक्सफोलिएट करना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन आपको इसे जरूरत से ज्यादा स्क्रब करने से बचना चाहिए। कुछ लोग हर दूसरे दिन ही लिप स्क्रब का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जिससे लिप्स काफी डैमेज हो जाते हैं। कोशिश करें कि आप सप्ताह में केवल एक बार ही लिप स्क्रब करें और इस दौरान काफी जेंटल रहें।

फटे होंठों को स्क्रब करना

अगर आपके होंठ किसी भी वजह से फटे हों तो आपको उन्हें गलती से भी एक्सफोलिएट नहीं करना चाहिए। इससे आपकी स्थिति बद से बदतर हो सकती है। यहां तक कि दर्द भी काफी बढ़ सकता है। इस स्थिति में हीलिंग बाम या मास्क का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। जब आपके होंठ हील हो जाएं, उसके बाद ही आप हल्के स्क्रब से शुरुआत करें।

बहुत ज़ोर से स्क्रब करना

main image 1

यह होंठों को एक्सफोलिएट करते समय की जाने वाली एक आम मिसटेक है। कभी-कभी हम होंठों को एक्सफोलिएट करते समय उसे बहुत जोर से रगड़ना शुरू कर देते हैं। लेकिन होठों की स्किन सेंसेटिव होती है, इसलिए एक्सफोलिएट करते समय आप थोड़ा जेंटल रहें और उस दौरान सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इस तरह आप डेड स्किन सेल्स को भी हटा देंगे और आपके होंठों की स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

लिप प्रोडक्ट को रिमूव ना करना

अक्सर हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन इससे लिप्स को एक्सफोलिएट करने से बेस्ट रिजल्ट नहीं मिलते हैं। जब भी आप अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करें तो पहले हमेशा लिपस्टिक, लिप ग्लॉस या बाम हटाएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको एकसमान रिजल्ट नहीं मिलते हैं।

यह भी पढ़ें-Dandruff Problem: सर्दियों में डैंड्रफ प्रॉब्लम कर सकती हैं बालों को डैमेज, ऐसे में न करें ये मिस्टेक्स

गर्म पानी का इस्तेमाल करना

Expert-Riya-Vashist (1)

लिप्स को एक्सफोलिएट करते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करने की गलती नहीं करनी चाहिए। इससे आपके होंठों का नेचुरल ऑयल छिन जाता है और होंठ काफी रूखे व फटे हो सकते हैं। कोशिश करें कि लिप्स को एक्सफोलिएट करने के बाद आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, जिससे वे अधिक हाइड्रेट रहें।

यह भी पढ़ें-शादी के सीजन में चाहिए शीशे-सी चमकदार त्वचा? तो जरूर अपनाएं ये 5 कोरियन ब्यूटी टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP