ईद आ गई है और इसकी तैयारियां लड़कियों ने भी शुरू कर दी है। ईद भले ही मुस्लिमों का त्यौहार है लेकिन आज की इक्कीसवीं सदी में इस हर धर्म के लोग मनाते हैं। जिसके कारण सभी धर्म के लोग मुस्लिमों के घर जाकर इस दिन ईद की बधाईयां देती हैं। अगर आप भी अपने किसी दोस्त के घर इस ईद में जाने वाली हैं या ये त्योहार सेलीब्रेट करने वाली हैं तो उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें। उस दिन चांद सी चमकने के लिए चेहरे पर आज ही ये फेसैपक लगा लें। इस फेसपैक से ईद के दिन आपके चेहरे पर चांद सी चमक आ जाएगी और लोग चांद का दीदार करने से पहले आपका दीदार करना चाहेंगे।
बादाम, हल्दी और नींबू का फेसपैक
चांद की जैसी खूबसूरती पाने के लिए बादाम, हल्दी और नींबू के रस से तैयार फेसपैक का इस्तेमाल करेँ। इस फेसपैक को आप पार्टी में जाने से पहले या ईद के एक दिन पहले लगाकर चेहरे की मालिश करेंगी तो चेहरे पर चांद सी चमक आ जागी।
बादाम
बादाम में विटामिन ई होता है। स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बानने के लिए विटामिन ई काफी जरूरी होता है। इसके अलावा बादाम में स्किन से संबंधित समस्याओं जैसे, दाने, मुंहासे, चकत्तों के निशान इत्यादि को ठीक करने में भी सहायक होती है। इसे एंटी-एजिंग के तौर पर कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अगर आपको पिंपल फ्री चेहरा चाहिए तो बादाम का फेसपैक आपके लिए हेल्पफुल रहेगा।
सबसे अच्छी बात है कि यह हर किसी के किचन में होता भी है।
हल्दी
हल्दी एक आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है इसलिए इसे मसालों की रानी कहा जाता है। अमेरिकन केमिकल सोसयटी जर्नल के अनुसार हल्दी में एंटी-बायोटिक, एंटी-फंगल, एंटी-एजिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फ्लेमेटरी गुण होते हैं। जिसके कारण ये स्किन के लिए विशेष तौर पर फायदेमंद होता है।
नींबू का रस
नींबू में कई सारे पौष्टिक-तत्व होते हैं इसलिए इसका पेट की बीमारियों को दूर करने के लिए विशेष तौर पर यूज़ किया जाता है। इससे स्किन को भी कई सारे फायदे होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन के अंदर तक जाकर सारी गंदगी साफ करता है।
इस तरह से बनाएं फेसपैक
- फेसपैक बनाने के लिए भीगे हुए बादाम का पेस्ट बना लेँ।
- फिर इसमें एक चुटकी हल्दी और नींबू का रस मिलाएं।
- आप अपने पसंद के अनुसार इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिला सकती हैं।
- फिर इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं।
- पंद्रह मिनट बाद नींबू के छिलके से चेहरे की मालिश करें। जिससे ये फेसपैक खुद ब खुद निकल जाएगा।
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- इससे चेहरे पर चांद सी चमक आ जाएगी।
तो लगाइए फेसपैक और चमकिए ईद पर। ईद मुबारक।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों