बची हुई चॉकलेट से पार्लर जैसा फेशियल करने का तरीका जानें

चेहरे की डलनेस दूर करने के लिए घर पर बची हुई चॉकलेट से फेशियल किया जा सकता है। बस आपको इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।  

leftover chocolate facial at home

शादी में जाना हो या कोई पार्टी हो.... हम सबसे पहले फेशियल ही करवाने जाते हैं क्योंकि फेशियल हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। इसलिए चेहरे पर निखार लाने के लिए कई तरह के फेशियल हैं जैसे- चॉकलेट फेशियल, हाइड्रा फेशियल, वार्म फेशियल, फ्रूट्स फेशियल आदि।

हालांकि, स्किन प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखते हुए कई तरह के फेशियल ट्रीटमेंट्स डिजाइन किए जाते हैं, जो हमारी स्किन को यंग बना सकते हैं और एजिंग प्रोसेस को रिवर्स कर सकते हैं। यही वजह है कि हम ग्लोइंग स्किन के लिए पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च करते हैं। फेशियल में कई केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।

इन्हें लगाने से ग्लो तो इंस्टेंट आ जाता है लेकिन लंबे समय तक रहता नहीं है। ऐसे में आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं और भी बची हुई चॉकलेट से....। जी हां, आपने सही सुना.....आपको फेशियल करने के लिए सही तरीका मालूम होना चाहिए जिसे करने का सही तरीका हम आपको बता रहे हैं।

स्टेप-1

Chocolate facial in hindi

वैसे तो हम सभी चॉकलेट फेशियल कई तरह से कर सकते हैं, लेकिन शहद के साथ लगाने से अलग ही निखार आता है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्मच- शहद
  • 1 बड़ा चम्मच- चॉकलेट (बची हुई)

क्या करें?

  • एक बाउल में शहद और चॉकलेट के टुकड़े कर लें।
  • इसे अच्छी तरह से मेल्ट करें और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
  • बस आपका चेहरा अप्सरा जैसा चमकने लगेगा।

स्टेप-2

How to do Facial at Home

यह फेशियल रेसिपी हमारे चेहरे को मॉइश्चराइज करने का कामकरेगा। आप इसको फेशियल करने के बाद भी इस्तेमाल कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

Recommended Video

सामग्री

  • 1 चम्‍मच- मलाई
  • 1/2 चम्‍मच- नींबू का रस
  • 1 चम्मच- चॉकलेट (पिघली हुई)

क्या करें?

  • एक बाउल लें और उसमें मलाई, नींबू का रस और चॉकलेट डालें और अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण से चेहरे को मॉइश्चराइज करें।
  • वैसे आप चाहें तो इसे चेहरे पर लगा छोड़ सकती हैं।
  • अगर आप इसे साफ करना चाहें तो एक बार चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
  • न करें ये काम
  • चॉकलेट का मिश्रण ज्यादा गर्म न हो ध्यान रखें।
  • आपको अपनी स्किन पर हाथ नहीं लगाना चाहिए।
  • फेशियल के तुरंत बाद किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
  • डायरेक्ट हीट के संपर्क में न आएं।
  • कुछ दिनों तक मेकअप का कम उपयोग कम करें।
इस तरह आप घर पर बची हुई चॉकलेट से घर पर फेशियल कर सकती हैं। मगर फेशियल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करके देख लें। यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP