कृति सेनन की तरह करना चाहती हैं मेकअप तो इन टिप्स को करें फॉलो

मेकअप करने से पहले लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है। साथ ही आपको मेकअप करने से पहले स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान देना चाहिए।

kriti sanon makeup looks in hindi

खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं आजकल एक्ट्रेस कृति सेनन काफी तरह के मेकअप लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं। इनके ये ट्रेंडी मेकअप लुक्स हर तरह के आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

अगर आप भी कृति के जैसा मेकअप करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ट्रेंडी मेकअप लुक्स। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी कुछ टिप्स ताकि आप आसानी से उन लुक को अपने हिसाब से रीक्रिएट कर पाए।

न्यूड मेकअप लुक

kriti sanon nude makeup

इस तरह का मेकअप देखने में बेहद क्लासी और नेचुरल नजर आता है। साथ ही इसे करने के लिए मिनिमल प्रोडक्ट्स की आवश्यकता पड़ती है। वहीं अगर आप ऐसा मेकअप दिन के किसी फंक्शन के लिए चुन रही हैं तो आप इनर कार्नर में वार्म गोल्डन कलर के हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। (डबल चिन को छुपाने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें :ये आसान टिप्स आपके मेकअप लुक को बनाएंगी एक्ट्रेसेस जैसा मिनिमल और ग्लैमरस

कोहल आई मेकअप

kriti sanon kohl eye makeup

बोल्ड और शार्प लुक पाने के लिए इस तरह का ब्लैक कोहल आई मेकअप लुक काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह के मेकअप लुक को डेप्थ देने के लिए आप चाहे तो विंग-आई लाइनर भी लगा सकती हैं। साथ ही न्यूड लिप्स के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो आंखों में लेंस लगाकर पूरे लुक में जान डाल सकती हैं। लुक में थोड़ी और शार्पनेस डालने के लिए आप कंसीलर की मदद से क्लीन लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अदिति राव हैदरी इस्तेमाल करती हैं ये DIY क्लींजर

नाइट ग्लैम लुक

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

मैटेलिक न्यूड कलर की लिप्स के साथ स्मोकी आई मेकअप में कृति का लुक काफी पावरफुल वाइब देता नजर आ रहा है। बता दें कि इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बेस मेकअप को ड्युई बना सकती हैं। साथ ही स्मोकी आई मेकअप करने के लिए आप ब्लेंडिंग पर खास ध्यान दें ताकि चेहरा खूबसूरत नजर आए। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें?)

अगर आपको एक्ट्रेस कृति सेनन के मेकअप लुक्स और उसे करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP